Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : सूरत में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, सफर कर रहे थे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

Social Share

अहमदाबाद, 7 नवम्बर। गुजरात चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की गहमा गहमी बढ़ गई है और सभी दलों के नेता अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस क्रम में सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी गुजरात दौरे पर पहुंचे।

फिलहाल ओवैसी जिस वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे थे, उस पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया। पथराव से ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है। इसकी जानकारी खुद ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने ट्वीट करते हुए दी है। उन्होंने दावा किया कि कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया।

वारिस पठान ने अपने ट्वीट में कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ट्रेन का शीशा टूटा हुआ दिखा रहा है। साथ ही ट्रेन में असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान समेत अन्य लोग नजर आ रहे हैं। अपने ट्वीट में पठान ने लिखा, ‘आज शाम जब हम, असदुद्दीन ओवैसी, साबिर काबलीवाला और एआईएमआईएम की राष्ट्रीय टीम के साथ सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया।’

एआईएमआईएम गुजरात में 30 उम्मीदवार उतारेगी

गौरतलब है कि एआईएमआईएम ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने पिछले महीने के अंत में पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। इनमें सूरत पूर्व सीट से वसीम कुरेशी, लिंबायत सीट से अब्दुल बशीर, जमालपुर खड़िया सीट से साबिर काबलीवाला, दानिलिमदा सीट से कौशिका परमार और बापूनगर सीट से शाहनवाज खान शामिल हैं। ओवैसी का कहना है कि एआईएमआईएम गुजरात के लोगों की मजबूत और स्वतंत्र आवाज बनकर उभरेगी।

दो चरणों में होगा गुजरात चुनाव

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसम्बर तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर पांच दिसम्बर को वोटिंग होगी जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसम्बर को आएंगे। इस बार 51,782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे। इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं।

Exit mobile version