वड़ोदरा, 30 मार्च। गुजरात के वड़ोदरा शहर में फतेहपुरा इलाके में गुरुवार को राम नवमी की शोभा यात्रा पर पथराव किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक यशपाल जगनिया ने कहा कि इस दौरान कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। फिलहाल जुलूस पुलिस सुरक्षा में पूर्व निर्धारित मार्ग से निकाला गया।
पुलिस उपाधीक्षक जगनिया और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना का पता चलने के बाद मौके पर पहुंचे। बजरंग दल के एक नेता ने आरोप लगाया कि पहले भी इस तरह की घटनाएं होने की जानकारी के बावजूद जुलूस के दौरान कहीं पुलिस नहीं दिखी।
गौरतलब है कि हर वर्ष इसी मार्ग से जुलूस निकाला जाता है। हालांकि, जगनिया ने दावा किया कि गुरुवार को शहर में निकाले गए हर जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था की गई। वउन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हालत नियंत्रण में है। घटना उस समय की है, जब जुलूस एक मस्जिद के निकट पहुंचा और लोगों ने मौके पर पहुंचना शुरू कर दिया। यह सांप्रदायिक दंगा नहीं है। हमने भीड़ को तितर-बितर किया और जुलूस आगे बढ़ा।’
अवर पुलिस आयुक्त मनोज निनामा भी मौके पर पहुंचे और शांति बनाये रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। बजरंग दल की वड़ोदरा इकाई के अध्यक्ष केतन त्रिवेदी ने दावा किया कि साजिश के तहत पथराव किया गया।