Site icon hindi.revoi.in

झारखंड : हजारीबाग में धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव, हंगामे के बाद पुलिस बल तैनात

Social Share

हजारीबाग, 26 मार्च। झारखंड के हजारीबाग जिले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान डीजे पर सांप्रदायिक गाना बजाने को लेकर दो समूहों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से पथराव किया गया। इससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो समूहों के बीच हुआ विवाद

उपमंडल पुलिस अधिकारी परमेश्वर कामती ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जामा मस्जिद चौक के पास हुई, जब रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस निकाला जा रहा था। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से पथराव किया गया।

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं। पुलिस ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है और घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘पथराव का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।’

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से खूब पत्थरबाजी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के कई जवान भी इस पथराव में घायल हो गए। स्थिति बेकाबू होता देख उग्र भीड़ को तित्तर-बित्तर करने के लिए पुलिस ने 8-10 राउंड फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी दागे। इसके बाद भीड़ शांत हुई. हालांकि स्थिति काबू में रखने के लिए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

भाजपा विधायकों का विधानसभा के बाहर हंगामा

इस बीच राजधानी रांची में भाजपा विधायकों ने झारखंड विधानसभा सत्र के 19वें दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले हंगामा कर दिया। हजारीबाग में मंगलवारी जुलूस पर हुए पथराव के विरोध में भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। इस दौरान भाजपा विधायक “हिन्दू आस्था से खिलवाड़ बंद करो” लिखे नारे के तख्ते पकड़े नजर आए।

हालांकि थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदन के अंदर सरकार से सवाल किया कि हिन्दुओं के त्योहार में पत्थर कौन चलाता है? इसके जवाब में प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने आयुक्त और आईजी से रिपोर्ट लेकर दूसरी पाली में इसका जवाब देने की बात कही।

Exit mobile version