Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : हनुमान जयंती पर गुना में जुलूस के दौरान पथराव, 9 लोग गिरफ्तार, 25 के खिलाफ FIR दर्ज

Social Share

गुना, 13 अप्रैल। मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के अवसर पर शुक्रवार को उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया, जब जुलूस के दौरान अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित काररवाई करते हुए घटना में लिप्त नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 25 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

गुना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया, ‘हमें शाम करीब 7.45 बजे जुलूस के दौरान पथराव की घटना की सूचना मिली, जिसमें दो समुदाय आमने-सामने आ गए। सूचना मिलते ही हमने तुरंत अपनी फोर्स तैनात की और स्थिति को नियंत्रण में किया। फिलहाल स्थिति सामान्य है।’

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह ने, जिन्हें गब्बर के नाम से भी जाना जाता है, शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत के आधार पर, लगभग 25 लोगों पर हत्या के प्रयास, मारपीट, दंगा और तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया। पार्षद ने यह भी दावा किया कि घटना के दौरान गोलियां भी चलाई गईं। जिला कलेक्टर किशोर कन्याल और एसपी संजीव कुमार ने स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया और दोनों समुदायों के सदस्यों से बात की।

रिपोर्ट के अनुसार 12 अप्रैल को शिवाजी नगर माता मंदिर से अपराह्न चार बजे जुलूस शुरू हुआ। जुलूस की अगुआई डीजे कर रहा था,जबकि उसके पीछे युवाओं का एक समूह नाच रहा था। शाम करीब 7.30 बजे जुलूस कर्नलगंज इलाके में पहुंचा और एक मस्जिद के पास रुका। यहीं पर कथित तौर पर जुलूस पर पत्थर फेंके गए, जिससे दोनों तरफ से हिंसा भड़क गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भीड़ को तितर-बितर किया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एसपी से बात की

पथराव के बाद जुलूस में शामिल लोग हनुमान चौक पर एकत्र हुए और विरोध में सड़क जाम कर दिया। अधिकारियों ने उन्हें कोतवाली थाने जाने के लिए राजी किया, जिसके बाद सड़क जाम खत्म हुआ। बाद में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना के बारे में अपडेट लेने के लिए गुना एसपी संजीव कुमार से बात की।

Exit mobile version