चेन्नई, 23 अप्रैल। एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार की रात दो शतकवीरों की कश्मकश में ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 108 रन, 60 गेंद, तीन छक्के, 12 चौके) पर मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 124 रन, 63 गेंद, छह छक्के, 13 चौके) भारी पड़े और उनके दल लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के इस अहम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को तीन गेंदों के शेष रहते छह विकेट की आसान शिकस्त दे दी।
पांच दिन पहले (19 अप्रैल) की ही बात है, जब दोनों टीमों का पिछला मुकाबला भी आपस में ही हुआ था और तब एलएसजी ने अपने घर यानी लखनऊ में सीएसके को बड़ी आसानी से आठ विकेट से हरा दिया था। हालांकि आज का मुकाबला चेपक में था और मौजूदा सत्र में ऋतुराज की टीम अपने घर में एक भी मैच नहीं हारी थी, लेकिन राहुल एंड कम्पनी ने मेजबानों का यह अजेय क्रम तोड़ने के साथ उनके प्रशंसकों को खामोश कर दिया।
Have a look at those emotions 🥳
The Lucknow Super Giants make it 2/2 this season against #CSK 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/MWcsF5FGoc#TATAIPL | #CSKvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/khDHwXXJoF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2024
ऋतुराज व शिवम के प्रयास से सीएसके 210 रनों तक पहुंचा
ऋतुराज ने वर्तमान सत्र के आठ मैचों में भले ही सातवीं बार सिक्के की उछाल गंवा दी थी, लेकिन उनके आकर्षक शतक और विस्फोटक शिवम दुबे (66 रन, 27 गेंद, सात छक्के, तीन चौके) संग जानदार शतकीय भागीदारी की मदद से सीएसके ने चार विकेट पर ही 210 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया था।
Marcus Stoinis bags the Player of the Match Award for his Terrific TON in a match-winning cause 🏆
With that, #LSG moves to the 4th position in the Points Table 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/MWcsF5FGoc#TATAIPL | #CSKvLSG | @MStoinis pic.twitter.com/lcMpOG9V9T
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2024
चेपक में सफलता पूर्वक हासिल किया गया सर्वोच्च लक्ष्य
जवाबी काररवाई में एलएसजी ने लड़खड़ाई शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टोइनिस के बेखौफ शतक और निकोलस पूरन (34 रन 15 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व दीपक हुड्डा (नाबाद 17 रन, छह गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ उनकी दो उपयोगी भागीदारियों से 19.3 ओवरों में चार विकेट पर 213 रन बना लिए। टी20 क्रिकेट में चेपक ग्राउंड पर किसी टीम द्वारा सफलता पूर्वक हासिल किया गया यह सर्वोच्च लक्ष्य था।
लखखऊ ने पांचवीं जीत से सीएसके से चौथा स्थान छीना
एलएसजी ने इसके साथ ही आठ मैचों में पांचवीं जीत से 10 अंक बटोर लिए हैं और अंक तालिका में एक पायदान की छलांग से उसने सीएसके से चौथा स्थान छीन लिया। वहीं सीएसके आठ मैचों में चौथी हार के बाद आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान उतर गया।
हालांकि कठिन लक्ष्य के सामने लखनऊ की शुरुआत गड़बड़ हो गई, जब पिछले मैच की जीत में शतकीय भागीदारी से अहम किरदार निभाने वाले ओपनरद्वय क्विंटन डिकॉक (0) व कप्तान केएल राहुल (16 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) जल्द निकल गए (2-33)। लेकिन मौजूदा सत्र में पहली बार तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टोइनिस ने तत्काल कमान संभाल ली। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (13 रन) संग स्कोर 11 ओवरों में 88 तक पहुंचाया।
स्टोइनिस ने पूरन व हुड्डा संग 53 गेंदों पर 125 रन ठोकते हुए जीत पक्की की
यहां पूरन के रूप में स्टोइनिस को योग्य साथी मिला। दोनों ने सिर्फ 34 गेंदों पर 70 रनों की भागीदारी कर दी। मथीशा पथिराना (2-35) ने पूरन के रूप में अपना दूसरा शिकार किया तो स्टोइनिस व दीपक ने सिर्फ 19 गेंदों पर अटूट 55 रनों की साझेदारी से दल को मंजिल दिला दी।
TAKE. A. BOW Marcus Stoinis 🔥🔥
Magnificent knock under pressure and he gets his side over the line 🥳
Recap the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #CSKvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/3rlRLvftDO
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2024
30 गेंदों पर 74 रनों की दरकार थी, 3 गेंद पहले ही जीत गए
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्टोइनिस, पूरन व डुड्डा की आक्रामकता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि लखनऊ को अंतिम पांच ओवरों में जीत के लिए 74 रनों की दरकार थी, लेकिन उन्होंने तीन गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अंतिम ओवर में टीम 17 रन दूर थी। मुस्तफिजुर रहमान की पहली दो गेंदों पर छक्का व चौका जड़ने वाले स्टोइनिस ने नो बॉल करार दी गई तीसरी गेंद पर भी चौका ठोका और फिर अगली वैध गेंद पर विजयी चौका जड़ दिया।
That 𝗧𝗢𝗡 𝗨𝗣 moment 💯
Ruturaj Gaikwad has graced Chennai with his graceful century 😍👌
Watch the match LIVE on @officialjiocinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #CSKvLSG pic.twitter.com/eSAamjQcEs
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2024
गायकवाड़ व शिवम दुबे के बीच 46 गेंदों पर 104 रनों की भागीदारी
इसके पूर्व सीएसके की पारी में ओपनर अजिंक्य रहाणे (1) व डेरिल मिचेल (11) जल्द निकल गए। लेकिन गायकवाड़ ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने रवींद्र जडेजा (16 रन, दो चौके) के साथ 33 गेंदों पर 52 रन जोड़े। फिर गायकवाड़ का साथ देने शिवम दुबे उतरे। दोनों ने 46 गेंदों पर ही 104 रनों की साझेदारी से दल को 200 के पार पहुंचा दिया। अंतिम ओवर में दुबे रन आउट हुए तो महेंद्र सिंह धोनी एक गेंद पर चौका जड़ते हुए ऋतुराज संग नाबाद लौटे, जो आईपीएल में शतक जड़ने वाले आठवें कप्तान बने। मैट हेनरी, मोहसिन खान व यश दयाल ने आपस में तीन विकेट बांटे।
आज का मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।