Site icon Revoi.in

आईपीएल -17 : तेज गेंदबाजों की श्रेष्ठता के बाद स्टोइनिस का बल्ला चमका, LSG ने घर में मुंबई इंडियंस को मात दी

Social Share

लखनऊ, 30 अप्रैल। लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ICC टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को ही घोषित टीम इंडिया में भले ही जगह नहीं बना सके, लेकिन उनकी टीम ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में उस मुंबई इंडियंस को चार विकेट से शिकस्त दे दी, जिसमें टी20 विश्व कप टीम के कप्तान (रोहित शर्मा) और उप कप्तान (हार्दिक पंड्या) दोनों ही शामिल थे।

मुंबई इंडियंस की टीम 144 रनों तक ही पहुंच सकी

दरअसल, मोहसिन खान (2-36) की अगुआई में तेज गेदबाजों की यह श्रेष्ठता थी, जिसके सामने पांच बार की पूर्व चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस सात विकेट पर 144 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में बल्लेबाजी आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की आक्रामक अर्धशतकीय पारी (62 रन, 45 गेंद, दो छक्के, सात चौके) की मदद से मेजबानों ने तनिक संघर्ष के बाद 19.2 ओवरों में छह विकेट पर 145 रन बना लिए।

एलएसजी तीसरे स्थान पर, मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की राह मुश्किल

मौजूदा सत्र के 47 मैचों के बाद आमने-सामने की पहली मुलाकात में मुंबई इंडियंस पर बीस छूटे लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 10 मैचों में छठी जीत दर्ज की और 12 अंकों के साथ तालिका में स्वयं को राजस्थान रॉयल्स (नौ मैचों में 16 अंक) व कोलकाता नाइट राइडर्स (नौ मैचों में 12 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर ला खड़ा किया है। वहीं मुंबई इंडियंस की 10 मैचों में सातवीं पराजय थी और वह सिर्फ छह अंकों के साथ नौवें स्थान पर घिसट रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि बचे चार मैचों में पंड्या एंड कम्पनी की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चुकी है।

राहुल व स्टोइनिस के बीच 58 रनों की भागीदारी

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सामान्य लक्ष्य के सामने लखनऊ को हालांकि चौथी गेंद पर ही झटका लगा, जब अर्शिन कुलकर्णी (0) को नुवान तुषारा ने पगबाधा कर दिया। लेकिन कप्तान राहुल (28 रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्टोइनिस संग 40 गेंदों पर 58 रन जोड़ दिए।

स्कोर कार्ड

राहुल को आठवें ओवर में विपक्षी कप्तान हार्दिक पंड्या (2-26) ने शिकार बनाया तो स्टोइनिस व दीपक हुड्डा (18 रन, 18 गेंद, दो चौके) ने स्कोर 99 रनों तक पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद 34 रनों की वृद्धि पर चार बल्लेबाज लौट गए। लेकिन निकोलस पूरन (नाबाद 14 रन, 14 गेंद, एक चौका) ने धैर्य दिखाते हुए दल को चार गेंद पहले मंजिल दिला दी।

मुंबई इंडियंस ने 27 रनों पर खो दिए थे शीर्ष 4 बल्लेबाज

इसके पूर्व मोहसिन, स्टोइनिस (1-19) व नवीन-उल-हक (1-15) ने पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस की शुरुआत ही खराब कर दी, जब रोहित शर्मा (चार रन), सूर्यकुमार यादव (10 रन, छह गेंद, एक छक्का), तिलक वर्मा (सात रन) व हार्दिक पंड्या (0) पॉवरप्ले के दौरान सिर्फ 27 रनों के भीतर लौट चुके थे।

ईशान व नेहल वढेरा के बीच 53 रनों की साझेदारी

हालांकि ईशान किशन (32 रन, 36 गेंद, तीन चौके) व पारी के सर्वोच्च स्कोरर नेहल वढेरा (46 रन, 41 रन, दो छक्के, चार चौके) ने 53 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी से स्थिति संभाली। फिर टिम डेविड (नाबाद 35 रन, 18 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने नेहल सहित अन्य बल्लेबाजों की मौजूदगी में तेज हाथ दिखाते हुए स्कोर 144 तक पहुंचाया। हालांकि बाद में यह स्कोर नाकाफी साबित हुआ।

आज का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।