मुंबई, 18 नवम्बर। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच आईटी, धातु और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी मंगलवार को थम गई और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान पर बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 278 अंक टूटा जबकि एनएसई निफ्टी गिरावट के साथ 24 घंटे में ही 26,000 अंक के स्तर से नीचे खिसक गया
सेंसेक्स 84,673.02 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत तो लगभग 92 अंकों की बढ़त से की और 85,,042.37 अंक पर खुला, लेकिन बाजार ने तत्काल गिरावट का रुख थाम लिया और फिर उतार-चढ़ाव के बीच अंत में सूचकांक 277.93 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,673.02 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 392.59 अंक तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में सात के शेयर ऊपर चढ़े तो 23 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 103.40 अंकों की कमजोरी
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछली शाम के मुकाबले आठ अंक चढ़कर खुला और उतार-चढ़ाव के बीच उसने 26,029.85 पर दिन का हाई भी बनाया, लेकिन अंत में 103.40 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,910.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 40 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और सिर्फ 10 में मजबूती रही। छोटी कम्पनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.85 प्रतिशत टूटा जबकि मझोली कम्पनियों का मिडकैप 0.70 प्रतिशत के नुकसान में रहा।
टेक महिंद्रा के स्टॉक सर्वाधिक 2.23 फीसदी लुढ़के
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में टेक महिंद्रा के स्टॉक सर्वाधिक 2.23 फीसदी लुढ़क गए। उसके अलावा इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इटर्नल, अदाणी पोर्ट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। वहीं लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और टाइटन शामिल हैं।
एफआईआई ने 442.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 442.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले कारोबार में 1,465.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.94 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

