मुंबई, 7 नवम्बर। कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की पूंजी निकासी जारी रहने से निवेशकों की धारणा मजबूती नहीं पकड़ पा रही है। यही वजह रही कि भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी गिरावट देखने को मिली।
हालांकि सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती गिरावट से काफी हद तक उबरने में सफल रहे क्योंकि प्रमुख समर्थन स्तरों पर खरीदारी बढ़ी। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 95 अंकों की फिससन के बीच 83,000 के स्तर से नीचे जाकर लौट आया वहीं एनएसई निफ्टी 17 अंकों की मामूली कमजोरी के बावजूद 25,500 के स्तर से नीचे आ गया।
सेंसेक्स ने 83000 से नीचे जाने के बाद वापसी की
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 94.73 अंक यानी 0.11 प्रतिशत गिरकर 83,216.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार की शुरआत में ही सूचकांक एक समय 640.06 अंकों की गिरावट से 83,000 के नीचे 82,670.95 तक जा फिसला था, हालांकि बाद में यह संभला। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 15 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए 15 में ही गिरावट रही।
निफ्टी 25,492.30 अंक पर ठहरा
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.40 अंक यानी 0.07 प्रतिशत कमजोर होकर 25,492.30 अंक पर आकर ठहरा। सूचकांक ने कारोबार के दौरान 25,318.45 का निचला स्तर और 25,551.21 का उच्च स्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 30 के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए जबकि 20 में कमजोरी रही। बेंचमार्क इंडेक्स से इतर बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट रही।
भारती एयरटेल का स्टॉक सर्वाधिक 4.46 प्रतिशत लुढ़का
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में से भारती एयरटेल के स्टॉक ने सर्वाधिक 4.46 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी। इसके अलावा टेक महिंद्रा, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयर भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर में तेजी दर्ज की गई।
एफआईआई ने शुद्ध रूप से 3,263.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को भी बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,263.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,283.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

