Site icon hindi.revoi.in

भारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार सपाट बंद, सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर से 440 अंक फिसला

Social Share

मुंबई, 13 नवम्बर। घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस क्रम में मजबूत वैश्विक व घरेलू संकेतों के बावजूद अंतिम घंटे में मुनाफावसूली के चलते शुरुआती बढ़त खत्म हो गई और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां दिन के उच्चस्तर से 440 अंक फिसलकर सिर्फ 12 अंकों की मजबूती पा सका वहीं एनएसई निफ्टी में तीन अंकों की बढ़त रही। खैर, यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र रहा, जिसमें इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए।

अंतिम घंटे में मुनाफावसूली के चलते शुरुआती बढ़त खत्म

देखा जाए तो शुरुआती सु्स्ती के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दोपहर के कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी शटडाउन खत्म करने वाले अस्थायी फंडिंग बिल पर हस्ताक्षर करने से भी सेंटीमेंट को सपोर्ट मिला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय करीब 450 अंकों तक चढ़ गया। वहीं निफ्टी 26,000 के पार पहुंच गया था। लेकिन FII की लगातार बिकवाली और कमजोर रुपये के बीच ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली शुरू हो गई और दोनों इंडेक्स अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सके।

सेंसेक्स 84,478.67 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 12.16 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 84,478.67 पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने लगभग 714 अंकों के दायरे में 84,919.43 का उच्चस्तर और 84,205.05 का निचला स्तर देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि 12 ने मजबूती दिखाई।

निफ्टी फिर 26,000 के पार जाकर लौटा, 25,879.15 अंक पर बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.35 अंकों या 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,879.15 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 202 अंकों के दायरे में 26,010.70 का उच्चस्तर और 25,808.40 का निचला स्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयर मजबूत रहे जबकि 30 में गिरावट रही।

एशियन पेंट्स के स्टॉक सर्वाधिक 3.81 फीसदी उछले

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में एशियन पेंट्स के शेयरों में 3.81 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फिनसर्व में 0.90 फीसदी से लेकर 1.99 फीसदी की बढ़त रही। इसके विपरीत इटरनल के शेयर 3.63 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, टाटा मोटर्स (TMCV), महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट और टाटा स्टील में 1.15 फीसदी से लेकर 2.26 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेक्टोरल इंडेक्स का मिलाजुला प्रदर्शन

सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन भी मिलाजुला रहा। निफ्टी रियल्टी और निफ्टी फार्मा में क्रमशः 0.53% और 0.51% की तेजी देखने को मिली। फाइनेंशियल सर्विसेज और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, आईटी, और ऑटो सेक्टर के शेयरों में 0.3% से 0.6% तक गिरावट दर्ज की गई। इनमें पीएसयू बैंकिंग शेयर सबसे कमजोर रहे।

Exit mobile version