Site icon hindi.revoi.in

Stock Market: तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक उछला

Social Share

मुंबई, 25 अगस्त। एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 194.21 अंक की बढ़त के साथ 81,501.06 अंक पर खुला और 300 अंक से अधिक की तेजी के साथ 81,639.11 अंक तक पहुंच गया।

खबर लिखे जाते समय यह 237.32 अंक (0.29 प्रतिशत) ऊपर 81,544.17 अंक पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 79.05 अंक ऊपर 24,949.15 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह भी 71.85 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 24,941.95 अंक पर था। आईटी, धातु, बैंकिंग और रियलिटी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लिवाली को जोर रहा। एफएमसीजी और तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली देखी गयी।

आईटी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली से सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा के शेयर दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त में थे। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी तेजी थी। आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल में गिरावट बनी हुई थी।

रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 87.34 प्रति डॉलर पर

सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों के समर्थन से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 18 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.34 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.38 प्रति डॉलर पर खुला। फिर 87.34 प्रति डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.52 पर बंद हुआ था।

Exit mobile version