Site icon hindi.revoi.in

शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी ने सकारात्मक रुख के साथ की कारोबार की शुरुआत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 14 फरवरी। घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। भारत और अमेरिका के इस वर्ष पारस्परिक रूप से लाभकारी महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने और 2030 तक वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय करने पर सहमति जताए जाने के बाद घेरलू बाजारों में तेजी आई है।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 344.09 अंक चढ़कर 76,483.06 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 102.3 अंक की बढ़त के साथ 23,133.70 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, इंफोसिस, आईटीसी, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे।

अदाणी पोर्ट्स, जोमैटो, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की नुकसान में रहा जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,789.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Exit mobile version