Site icon hindi.revoi.in

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स फिर 81 हजार के पार, निफ्टी 157 अंक मजबूत

Social Share

मुंबई, 4 अगस्त। अमेरिकी डॉलर में कमजोर रुख के साथ वाहनों की मासिक बिक्री के अच्छे आंकड़ों और प्रमुख वाहन कम्पनियों के उत्साहजनक तिमाही नतीजों ने घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान दिखी बड़ी गिरावट न सिर्फ थमी वरन मेटल, ऑटो, आईटी और बैंकिंग सेक्टर में अच्छी लिवाली के बीच कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी तेजी के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स लगभग 419 अंक बढ़कर फिर 81,000 के स्तर पार पहुंच गया तो एनएसई निफ्टी ने 157 अंकों की मजबूती हासिल की।

सेंसेक्स में 418.81 अंकों की मजबूती

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगभग 166 अंकों की बढ़त से 80,765.83 अंक पर खुला और 418.81 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 81,018.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 493.28 अंक चढ़कर 81,093.19 अंक तक पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 26 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि चार में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 24,722.75 अंक पर बंद

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 157.40 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,722.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,734.65 के उच्चस्तर तक गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 43 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि सात में कमजोरी रही।

निवेशकों की पूंजी में 4.30 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

बेंचमार्क इंडेक्स के अलावा छोटी कम्पनियों के सूचकांक बीएसई स्मालकैप में भी 0.76 प्रतिशत की तेजी रही जबकि मझोली कम्पनियों के मिडकैप सूचकांक में 1.11 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। चौतरफा बढ़त के बीच बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र के 444.52 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 448.82 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे निवेशकों को एक ही दिन में लगभग 4.30 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

टाटा स्टील के स्टॉक में सर्वाधिक 4.31 फीसदी की तेजी

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में  टाटा स्टील में सर्वाधिक 4.31 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर 2.39 फीसदी से लेकर 3.55 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं पावर ग्रिड का शेयर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 0.25 फीसदी से लेकर 0.99 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

लगभग सभी इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए। इनमें सर्वाधिक फायदा निफ्टी कैपिटल मार्केट और निफ्टी इंडिया डिफेंस को हुआ, जो क्रमश: 2.60 प्रतिशत और 2.53 प्रतिशत तक बढ़ गया। निफ्टी मेटल में 2.48 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 1.77 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 1.61 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 1.60 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 1.51 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.26 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी में 0.10 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई।

एफआईआई ने 3,366.40 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,366.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.15 प्रतिशत गिरकर 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Exit mobile version