मुंबई, 12 नवम्बर। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के जल्द मूर्त रूप लेने की खबर और बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स में एनडीए की वापसी की संभावना से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को चौतरफा हरियाली मिली। इस क्रम में आईटी व फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी लिवाली से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लगातार तीसरे दिन मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां 595 अकों की उछाल से 84,000 के स्तर के पार जा पहुंचा वहीं एनएसई निफ्टी भी 181 अंकों की मजबूती से 25,900 के करीब जाकर ठहरा।
सेंसेक्स 84,466.51 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स 595.19 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,466.51 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 680.69 अंकों की की उछाल से 84,652.01 तक जा पहुंचा था। सेसेंक्स से संबद्ध कम्पनियों में 23 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि सात कमजोर रहे।
निफ्टी 180.85 अंक मजबूत
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 180.85 अंक यानी 0.70 प्रतिशत चढ़कर 25,875.80 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 239.60 अंकों की मजबूती से 25,900 के पार 25,934.55 तक जा पहुंचा था। हालांकि बाद में यह थोड़ा कमजोर हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 35 के शेयर मजबूती लेकर बंद हुए तो 15 में गिरावट रही।
मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रिकॉर्ड तेजी
व्यापक बाजार में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड स्तर छूते हुए 0.8% की बढ़त दर्ज की जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.8% ऊपर बंद हुआ।
निवेशकों की पूंजी में 4.63 लाख करोड़ की वृद्धि
बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 473.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 468.94 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप करीब 4.63 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.63 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
सेंसेक्स से जुड़ी कम्पनियों में एशियन पेंट्स के स्टॉक ने 4.46 फीसदी की सबसे अधिक तेजी देखी। इसके बाद टेक महिंद्रा, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और अदाणी पोर्ट्स के शेयर 2.14 फीसदी से लेकर 3.34 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
इसके विपरीत टाटा स्टील का शेयर 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। टाटा मोटर्स पैसेंजर ह्वीकल (TMPV), आज ही लिस्ट हुए टाटा मोटर्स कॉमर्शियल ह्वीकल (TMCV), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 0.35 फीसदी से लेकर 1.28 फीसदी तक की गिरावट रही।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी आईटी में 2.04 फीसदी की उछाल
अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 2.04% की बढ़त दर्ज की गई तो ऑटो सेक्टर 1.24% ऊपर बंद हुआ। फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी मजबूत खरीदारी देखने को मिली। हालांकि, रियल एस्टेट (0.49%) और मेटल (0.16%) इंडेक्स में मामूली गिरावट आई।
डीआईआई ने 2,188.47 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 803.22 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली ली। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,188.47 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.84 प्रतिशत घटकर 64.61 डॉलर प्रति बैरल रहा।

