Site icon hindi.revoi.in

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 85,000 के उपर पहुंचा, निफ्टी भी 26,000 के पार

Social Share

मुंबई, 12 दिसम्बर। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के सहारे घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और मेटल शेयरों में बड़ी लिवाली के बीच कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को दोनों मानक सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 449 अंकों की मजबूती से जहां 85,000 के पार पहुंच गया वहीं एनएसई निफ्टी भी 148 अंक चढ़कर फिर 26,000 के स्तर के ऊपर जाकर ठहरा।

सेंसेक्स 449.53 अंक चढ़ा, 85267.66 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 449.53 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,267.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 502.69 अंक चढ़कर 85,320.82 तक पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 21 के शेयर मजबूत हुए जबकि आठ में कमजोरी रही।

निफ्टी 148.40 अंकों की बढ़ोतरी से 26046.95 पर बंद

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 148.40 अंक यानी 0.57 प्रतिशत मजबूत होकर 26,046.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 35 के शेयर हरे निशान पर रुके और 15 में गिरावट दर्ज की गई। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.14 फीसदी बढ़कर बंद हुआ वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.65 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

निवेशकों ने 3.61 लाख करोड़ रुपये कमाए

बाजार में अच्छी बढ़त के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 470.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन 466.64 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप करीब 3.61 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.61 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

टाटा स्टील के स्टॉक सबसे ज्यादा 3.34 फीसदी चढ़े

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में टाटा स्टील के स्टॉक सबसे ज्यादा 3.34 फीसदी बढ़े। इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, मारुति और भारती एयरटेल भी लाभ कमाने वाली प्रमुख कम्पनियां रहीं। दूसरी तरफ, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

एफआईआई ने 2,020.94 करोड़ रुपये शेयरों की शुद्ध बिकवाली की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,020.94 करोड़ रुपये शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,796.07 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी से बाजार को समर्थन दिया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 61.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Exit mobile version