Site icon hindi.revoi.in

शेयर बाजार में निचले स्तर से जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 336 अंक उछला, निफ्टी 25700 के करीब

Social Share

मुंबई, 11 नवम्बर। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली, लेकिन दोपहर बाद जोरदार रिकवरी आई और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स उल्लेखनीय बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 336 अंकों के लाभ में रहा, जबकि एनएसई निफ्टी 25,700 अंक के करीब पहुंच गया।

विशेषज्ञों का कहना था कि सोमवार की शाम दिल्ली के लाल किला इलाके में विस्फोट से उभरी चिंताओं के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत हल्की रही। हालांकि, अमेरिकी सीनेट द्वारा विभिन्न विभागों में ठप कामकाज शुरू कराने के लिए एक विधेयक पारित किए जाने से वैश्विक बाजारों को समर्थन मिला और उसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा। इसी क्रम में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बढ़ी उम्मीद के बीच सेवाओं और दूरसंचार कम्पनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेज रिकवरी दिखी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411.32 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,124.03 अंकों तक जा खिसका था, लेकिन अंत में 335.97 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 83,871.32 अंक पर बंद हुआ। इसी क्रम में सूचकांक ने 83,936.47 अंकों तक जाकर दिन का उच्चस्तर भी देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 24 हरे निशान पर बंद हुए और छह में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 120.60 अंकों की मजबूती

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 125.1 अंक यानी 0.48 प्रतिशत टूटकर 25,449.25 अंक पर जा खिसका था। लेकिन सूचकांक ने अच्छी रिकवरी की और 120.60 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 25,694.95 अंक पर जाकर ठहरा। इस क्रम में इसने 25,715.80 अंक पर दिन का उच्चस्तर भी देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 40 के शेयर लाभ में रुके जबकि 10 में कमजोरी रही। मझोली कम्पनियों से संबंधित बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.20 प्रतिशत बढ़ा जबकि छोटी कम्पनियों से संबंधित स्मॉलकैप 0.09 प्रतिशत नुकसान में रहा।

BEL के शेयर सर्वाधिक 2.52 प्रतिशत उछाल के साथ बंद

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (BEL) के शेयर सर्वाधिक 2.52 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुए जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अदाणी पोर्ट में 2.11 प्रतिशत, HCL Tech में 1.78 प्रतिशत व इटरनल के शेयरों 1.44 प्रतिशत की तेजी रही।

बजाज फाइनेंस में 7.38 प्रतिशत की बड़ी गिरावट

इसके विपरीत बजाज फाइनेंस के शेयर 7.38 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुएस जबकि बजाज फिनसर्व में 6.26 प्रतिशत की जोरदार गिरावट आई। इसके बाद TMPV में 0.75 प्रतिशत, कोटक बैंक में 0.30 प्रतिशत और पावर ग्रिड में 0.22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी आईटी में सबसे ज्यादा 1.20% की मजबूती

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.20% चढ़कर बंद हुआ जबकि निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.07 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ। इसके बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.71 प्रतिशत व बैंक निफ्टी 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। लेकिन निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे अधिक 0.39% की गिरावट आई है।

FII ने 4,114.85 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को 4,114.85 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) 5,805.26 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत बढ़कर 64.27 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Exit mobile version