मुंबई, 22 जनवरी। ग्रीनलैंड मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नरम रुख अपनाने से वैश्विक बाजारों में आई मजबूती का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा, जो पिछले लगातार तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट से उबरने में सफल रहे। उतार-चढ़ाव से भरपूर सत्र में बीएसई सेंसेक्स 398 अंकों की मजबूती से फिर 82,000 के पार चला गया जबकि एनएसई निफ्टी 132 अंकों की तेजी से 25,300 के करीब पहुंच गया।
सेंसेक्स 0.49 प्रतिशत बढ़कर 82,307.37 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव के बीच 397.74 अंक यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 82,307.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 873.55 अंक उछलकर 82,783.18 अंक तक पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर मजबूती लेकर ठहरे जबकि छह में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 132.40 अंक बढ़कर 25,289.90 पर बंद
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 132.40 अंक यानी 0.53 प्रतिशत बढ़कर 25,289.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 278.25 अंकों की तेजी के साथ 25,435.75 के स्तर तक पहुंच गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 39 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 11 में कमजोरी रही।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक में सर्वाधिक 3.75% की बढ़त
सेंसेक्स ग्रुप में शामिल कम्पनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक ने सर्वाधिक 3.75 फीसदी की बढ़त देखी। टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, सन फार्मास्युटिकल्स, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडिगो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, इटर्नल, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
एफआईआई ने 1,787.66 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,787.66 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,520.47 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.10 प्रतिशत गिरकर 64.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

