मुंबई, 19 सितम्बर। घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लगा और एचडीएफसी बैंक व आईसीआईसीआई बैंक सरीखी प्रमुख कम्पनियों में मुनाफावसूली के कारण कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 387 अंक टूटकर जहां फिर 83,000 के नीचे चला गया वहीं एनएसई निफ्टी में 96 अंकों की गिरावट के बीच 25,400 से नीचे जा फिसला।
सेंसेक्स 82,626.23 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 387.73 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,626.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 528.04 अंक गिरकर 82,485.92 अंक तक जा खिसका था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 19 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 11 में मजबूती रही।
निफ्टी में 96.55 अंकों की कमजोरी
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 96.55 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 25,327.05 अंक पर आ गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 19 के शेयर हरे निशान पर ठहरे जबकि 31 में गिरावट दर्ज की गई। बेंचमार्क इंडेक्स से इतर मिडकैप सूचकांक में 0.09 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि छोटी कम्पनियों का बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.16 प्रतिशत चढ़ गया।
एचसीएल टेक के स्टॉक 1.76 फीसदी फिसले
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से एचसीएल टेक के स्टॉक सर्वाधिक 1.76 फीसदी नुकसान में रहे। आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, ट्रेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक में भी अधिक गिरावट रही। वहीं अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एसबीआई, एनटीपीसी और सन फार्मा के शेयर लाभ में रहे।
सेबी की क्लीन चिट के बाद अदाणी समूह की सभी कम्पनियों में उछाल
कारोबार के दौरान अदाणी समूह की कम्पनियों में खासी तेजी देखी गई। दरअसल उद्योगपति गौतम अदाणी और उनकी अगुआई वाले अदाणी समूह को बाजार नियामक सेबी द्वारा शेयर हेराफेरी के आरोपों में क्लीन चिट दिए जाने के बाद समूह की सभी कम्पनियों में उछाल दर्ज की गई।
समूह की कम्पनी अदाणी पावर में 12.40 प्रतिशत की तेजी रही जबकि अदाणी टोटल गैस में 7.53 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 5.33 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज में 5.04 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 4.70 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
सेक्टोरल इंडेक्स – निफ्टी प्राइवेट बैंक को ज्यादा नुकसान
शेयर बाजार में गिरावट के बीच सबसे ज्यादा 0.65 फीसदी नुकसान निफ्टी प्राइवेट बैंक को हुआ। इसके बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.64 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.50 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 0.48 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.47 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.44 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.40 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक सर्वाधिक 1.28 प्रतिशत तक उछल गया। इसके बाद निफ्टी एनर्जी में 0.86 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.56 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.55 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा में 0.50 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
एफआईआई ने 366.69 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 366.69 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत गिरकर 67.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

