Site icon hindi.revoi.in

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी भी 124 अंक कमजोर

Social Share

मुंबई, 21 नवम्बर। घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो दिनों से जारी तेजी थमी और कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को दोनों मानक सूचकांक गिरावट के बीच बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां 400 अंक टूट गया वहीं एनएसई निफ्टी ने 124 अंकों की कमजोरी देखी, हालांकि 26,000 के स्तर के ऊपर ही थमा। विशेषज्ञों की मानें तो कमजोर वैश्विक रुझानों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दिसम्बर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से यह गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स 85,231.92 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 400.76 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,231.92 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 444.84 अंक तक फिसल गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 13 के शेयरों में मजबूती रही जबकि 17 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 26,068.15 अंक पर बंद

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का  50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 124 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,068.15 पर बंद हुआ। पिछले दो सत्र में यह एक प्रतिशत यानी 282 अंक से अधिक चढ़कर 26,200 के निकट पहुंच गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 29 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए और 21 में मजबूती दिखी। व्यापक बाजार में बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप, दोनों सूचकांकों में बराबर 1.30 प्रतिशत की गिरावट आई।

टाटा स्टील ने सबसे ज्यादा 2.58 फीसदी की कमजोरी देखी

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में टाटा स्टील ने सबसे ज्यादा 2.58 फीसदी की कमजोरी देखी। एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इटर्नल के शेयर में भी प्रमुख रूप से गिरावट आई। वहीं लाभ में रहने वाले शेयरों में मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स पैसेंजर ह्वीकल्स और आईटीसी शामिल हैं।

सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी मेटल इंडेक्स में सर्वाधिक 2.35% की कमजोरी

सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो सभी क्षेत्रीय सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे अधिक 2.35 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद रियल एस्टेट में 1.89 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुओं में 1.79 प्रतिशत, जिंस में 1.46 प्रतिशत और औद्योगिक में 1.43 प्रतिशत की गिरावट आई।

एफआईआई ने 283.65 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 283.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 824.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

Exit mobile version