
Stock Market: शेयर बाजार में निवेशक मालामाल, एक दिन में ₹4 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति, सेंसेक्स 256 अंक उछला
मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 256 अंक के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में तेजी और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में 0.5 प्रतिशत की बड़ी कटौती के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार से बाजार बढ़त में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 256.22 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,445.21 अंक पर बंद हुआ।
मुख्य रूप से बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। कारोबार के दौरान एक समय यह 480.01 अंक तक चढ़ गया था। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 100.15 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,103.20 अंक पर बंद हुआ। चार दिन की तेजी से निफ्टी 560 अंक यानी 2.27 प्रतिशत लाभ में रहा जबकि सेंसेक्स 1,707 अंक मजबूत हुआ है। अमेरिका और चीन के बीच एक और दौर की व्यापार वार्ता को लेकर भी बाजार में धारणा सकारात्मक रही। विश्लेषकों ने कहा कि पिछले सप्ताह आरबीआई के नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की बड़ी कटौती ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया है। इससे अधिकांश क्षेत्रीय सूचकांकों में तेजी आई है।
ऊर्जा, आईटी और वित्तीय क्षेत्र प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक ने मानक सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया। जियोजीत इन्वेस्टमेंट लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वित्तीय शेयरों में तेजी जारी रही। इसका कारण आरबीआई की नीतिगत दर और सीआरआर में कटौती है। इन उपायों से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है और निकट से मध्यम अवधि में, विशेष रूप से मिडकैप में नकदी यानी लिवाली बढ़ाने की उम्मीद है।’’
सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और भारती एयरटेल शामिल हैं। लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी ने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह आरबीआई की नीतिगत घोषणा से शेयर बाजारों में तेजी जारी रही। निफ्टी-50 ने सोमवार को मजबूती के साथ शुरुआत की और बढ़त को बनाये रखा।
रियल्टी को छोड़कर, सभी प्रमुख क्षेत्र बढ़त के साथ बंद हुए। हाल की तेजी के बाद रियल्टी पर मुनाफावसूली का दबाव रहा।’’ छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.19 प्रतिशत चढ़ा जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित बीएसई मिडकैप 1.03 प्रतिशत लाभ में रहा। बीएसई में 2,798 शेयर लाभ में, जबकि 1,409 शेयर नुकसान में रहे। 128 शेयर के भाव अपरिवर्तित रहे।
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में दोपहर के कारोबार में मामूली गिरावट रही। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,009.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.67 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 746.95 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 252.15 अंक की बढ़त रही थी।