Site icon hindi.revoi.in

Stock Market: गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 72 अंक लुढ़का, जानिए निफ्टी का हाल

Social Share

मुंबई, 5 अगस्त। भारतीय शेयर बाजार की मंगलवार को फ्लैट ओपनिंग हुई। निफ्टी 50 कल के बंद स्तर से केवल 2.5 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,720.25 पर खुला। सेंसेक्स भी थोड़ा फिसला और करीब 72 अंक गिरकर 80,946.43 पर खुला। हालांकि वैश्विक बाजार अधिकतर सकारात्मक रहे, लेकिन शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में थोड़ी झिझक देखी गई। सुबह के मध्य तक, सेंसेक्स करीब 93 अंक गिरकर 80,925 पर और निफ्टी 16 अंक गिरकर 24,706 पर था।

शेयर बाजारों में अच्छी गतिविधि देखी गई करीब 1,400 शेयरों में तेजी आई। करीब 850 में गिरावट आई और कुछ शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अच्छी बात यह रही कि जियो फाइनेंशियल, एसबीआई, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी और हिंडाल्को जैसे शेयर अपनी पकड़ बनाए हुए थे और धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ रहे थे। दूसरी ओर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली का दबाव देखा गया।

पेटीएम, अरबिंदो फार्मा, आदित्य इन्फोटेक, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस, डीएलएफ, सीमेंस एनर्जी, आईनॉक्स इंडिया, गॉडफ्रे फिलिप्स और आजाद इंजीनियरिंग—आज इन शेयरों पर नज़र रहने की उम्मीद है।

Exit mobile version