Site icon hindi.revoi.in

वर्ष 2026 में शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, आईटीसी में भारी बिकवाली से बेंचमार्क इंडेक्स स्थिर बंद

Social Share

मुंबई, 1 जनवरी। भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत बढ़त के साथ बीते वर्ष 2025 को बेशक, शानदार विदाई दी थी। लेकिन नए वर्ष 2026 के पहले कारोबारी सत्र में उसकी सुस्त शुरुआत रही और गुरुवार को दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लगभग स्थर बंद हुए। नए साल के अवसर पर दुनिया के कई स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद होने का असर भी घरेलू शेयर बाजार पर दिखा। अंततः दिग्गज कम्पनी आईटीसी के शेयरों में भारी बिकवाली और विदेशी निवेशकों की निकासी के बीच बीएसई सेंसेक्स जहां 32 अंक कमजोर हुआ वहीं एनएसई निफ्टी 17 अंक मजबूत हुआ।

सेंसेक्स 32 अंक कमजोर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 32 अंक यानी 0.04 प्रतिशत गिरकर 85,188.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 85,451.70 के उच्च स्तर और 85,101.52 के निचले स्तर तक गया। यानी कारोबार के दौरान सूचकांक में 350.18 अंकों का उतार-चढ़ाव दिखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 22 के शेयर हरे निशान पर रुके जबकि आठ में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 16.95 अंकों की मामूली बढ़त

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 16.95 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 26,146.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 38 के शेयर लाभ में रहे जबकि 12 में कमजोरी दिखी।

निवेशकों की पूंजी एक लाख करोड़ से अधिक बढ़ी

ट्रेडिंग एक्टिविटी सुस्त होने के चलते ऑटो और एफएमसीजी को छोड़ निफ्टी के सभी इंडेक्स में एक प्रतिशत से कम उठा-पटक रही। निफ्टी ऑटो में तो एक प्रतिशत की बढ़त रही तो निफ्टी एफएमसीजी में तीन फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई। ओवरऑल बात करें तो इस मिले-जुले माहौल में बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। यानी निवेशकों की पूंजी एक लाख करोड़ से अधिक बढ़ गई।

आईटीसी के शेयरों में 9.69 प्रतिशत की भारी गिरावट

सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से एफएमसीजी (दैनिक उपयोग के उत्पाद) एवं सिगरेट बनाने वाली कम्पनी आईटीसी के शेयरों में 9.69 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई।

दरअसल, एक फरवरी से तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और पान मसाला पर स्वास्थ्य उपकर लगाने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद यह दबाव देखने को मिला। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ एनटीपीसी, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो और पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी रही।

एफआईआई ने 3,597.38 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,597.38 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,759.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

Exit mobile version