मुंबई, 9 सितम्बर। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कम्पनियों में लिवाली और अमेरिका में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी रही। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 314 अंकों की मजबूती से 81000 के पार पहुंचा जबकि एनएसई निफ्टी में 95 अंकों की बढ़त रही।
सेंसेक्स में 314 अंकों की बढ़त
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहा और 314.02 अंक यानी 0.39 प्रतिशत चढ़कर 81,101.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 394.07 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 19 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 24,868.60 अंक पर पहुंचा
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 95.45 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 24,868.60 अंक पर पहुंच गया। यह लगातार पांचवा कारोबारी सत्र है, जब निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 31 के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए जबकि 19 में कमजोरी दिखी। बेंचमार्क इंडेक्स से इतर छोटी कम्पनियों का बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.22 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि मझोली कम्पनियों का मिडकैप 0.20 प्रतिशत चढ़ा।
इंफोसिस के स्टॉक में सर्वाधिक 5.03 प्रतिशत की तेजी
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में देश की दूसरी बड़ी आईटी सेवा कम्पनी इंफोसिस के स्टॉक में 5.03 प्रतिशत की तेजी रही। कम्पनी ने कहा है कि उसका निदेशक मंडल 11 सितम्बर को इक्विटी शेयर की पुनर्खरीद के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
इसके अलावा टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी तेजी बनी रही। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट, इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी शामिल हैं।
डीआईआई ने 3,014.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,170.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,014.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत बढ़कर 66.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

