Site icon hindi.revoi.in

Stock Market : शेयर बाजार में फ्लैट ओपनिंग, इन शेयरों में दर्ज की गई गिरावट

Social Share

मुंबई, 24 अक्टूबर। शेयर बाजार में शुक्रवार को फ्लैट लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स 110 अंकों की तेजी के साथ 84,667.23 के लेवल पर खुला, जबकि गुरुवार को 84,556.40 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 43 अंक चढ़कर 25,935.10 के लेवल पर खुला। हालांकि, बाजार खुलते ही बिकवाली हावी हो गई और दोनों इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गए।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड और टाइटन सबसे ज्यादा नीचे गिरे। इनमें 0.5% से 5% तक की गिरावट आई। सेक्टर्स की बात करें, तो निफ्टी FMCG इंडेक्स 1.3% नीचे रहा, जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.7% गिरा। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स लगभग स्थिर रहे। कोलगेट-पामोलिव इंडिया के शेयर करीब 4% टूटे। दरअसल, कंपनी का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 17% कम हुआ। हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी लगभग 5% गिरे।

दूसरी तरफ, ICICI Bank के शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी जा रही है, जबकि टाटा स्टील के शेयर भी लगभग 1 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, भारती एयरटेल में और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर 0.50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, L&T के शेयरों में 0.45 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है।

Exit mobile version