Site icon hindi.revoi.in

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 139 अंक फिसला, निफ्टी 24850 से नीचे खिसका

Social Share

मुंबई, 18 जून। ईरान व इजराइल में बढ़ते तनाव के बीच बुधवार की रात प्रस्तावित यूएस फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले निवेशकों ने सावधानी बरती और भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 139 अंक फिसला तो एनएसई निफ्टी 24,850 के स्तर से नीचे चला गया।

सेंसेक्स 81,444.66 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगभग 250 अंकों की गिरावट के साथ 81,314 के स्तर पर खुला और जल्द ही इसने 81,858.97 का दिन का उच्चस्तर भी देखा। लेकिन उसके बाद फिर फिसलन शुरू हो गई और अंत में सूचकांक 138.64 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट से 81,444.66 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 10 में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

निफ्टी में 41.35 अंकों की गिरावट

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी लगभग 65 अंकों की गिरावट से 24,788 के लेवल पर खुला और 24947.55 का उच्चस्तर देखने के बाद दिन के खात्मे पर यह 41.35 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,812.05 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 14 के शेयर लाभ में रहे जबकि 36 ने नुकसान देखा।

निवेशकों को एक दिन में 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.2 प्रतिशत तक लुढ़क गया और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.5 प्रतिशत तक गिर गया। सभी सेगमेंट में बिकवाली की वजह से बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सेशन के 448 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 446 लाख करोड़ रुपये रह गया। इससे निवेशकों को एक ही दिन में दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

इंडसइंड बैंक के स्टॉक में सर्वाधिक 5.12 प्रतिशत की तेजी

निफ्टी 50 में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक के स्टॉक ने 5.12 प्रतिशत की तेजी देखी। इसके बाद ट्रेंट में 1.93 प्रतिशत, टाइटन कम्पनी में 1.83 प्रतिशत, मारुति सुजुकी में 1.22 प्रतिशत व महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.13 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

वहीं निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स में सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को हुआ, जो 1.82 प्रतिशत तक गिर गया। इसके बाद अडानी पोर्ट में 1.42 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलिवर में 1.35 प्रतिशत, जेएसडब्लयू स्टील में 1.34 प्रतिशत और अदाणी इंटरप्राइजेज में 1.19 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

निफ्टी बैंक व निफ्टी ऑटो छोड़ अन्य सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद

लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। लेकिन निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.39 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और निफ्टी ऑटो में 0.37 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। सबसे ज़्यादा नुकसान निफ्टी मीडिया को हुआ, जो 1.27 प्रतिशत तक गिर गया। निफ्टी कैपिटल मार्केट 0.87 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.83 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.72 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.48 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

Exit mobile version