Site icon hindi.revoi.in

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 504 अंक फिसला, निफ्टी 26050 के नीचे  

Social Share

मुंबई, 2 दिसम्बर। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार निकासी और प्रमुख बैंकों व रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स करीब 504 अंक जा फिसला जबकि एनएसई निफ्टी 144 अंकों की कमजोरी से 26,050 से नीचे जा टपका।

सोमवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक जाकर लौटे थे

उल्लेखनीय है कि सोमवार को सेंसेक्स 64.77 अंक टूटकर 85,641.90 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि कारोबार के दौरान यह 86,159.02 अंक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक गया था। वहीं निफ्टी भी 26,325.80 के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 26,175.75 पर रहा था।

सेंसेक्स 85,138.27 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 503.63 अंक यानी 0.59 प्रतिशत टूटकर 85,138.27 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 588.9 अंक गिरकर 85,053 के स्तर तक आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में नौ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 21 में कमजोरी दिखी।

निफ्टी में 143.55 अंकों की कमजोरी

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 143.55 अंक यानी 0.55 प्रतिशत फिसलकर 26,032.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 26,000 से नीचे 25,997.85 अंक तक जा गिरा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 14 के शेयरों ने मजबूती देखी तो 35 में गिरावट रही।

एक्सिस बैंक में सर्वाधिक 1.29% की गिरावट दर्ज की गई

सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में एक्सिस बैंक के स्टॉक सबसे ज्यादा1.29 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और लार्सन एंड टूब्रो में भी प्रमुख रूप से कमजोरी रही। इसके विपरीत, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

एफआईआई ने 1,171.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,171.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,558.93 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की। वैश्विक कच्चे तेल का मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत गिरकर 62.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Exit mobile version