Site icon hindi.revoi.in

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 85000 से नीचे फिसला, निफ्टी 109 अंक कमजोर

Social Share

मुंबई, 24 नवम्बर। सतर्क निवेशकों की अंतिम समय में बिकवाली और किसी ठोस संकेतक के अभाव में भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ने न सिर्फ शुरुआती बढ़त गंवाई वरन एक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद लाल निशान पर बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 331 अंकों की कमजोरी से 85,000 के नीचे फिसला तो एनएसई निफ्टी 109 अंक टूटकर एक बार फिर 26,000 अंक के स्तर से नीचे चला गया।

सेंसेक्स में 331.21 अंकों की कमजोरी से 84,900.71 पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाते हुए 331.21 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,000 के नीचे 84,900.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 521.81 अंक तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 22 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और सिर्फ आठ मजबूत हुए।

निफ्टी 25,959.50 अंक पर बंद

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी ने भी शुरुआती बढ़त गंवाई और 108.65 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,959.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 13 के शेयर चढ़े जबकि 37 में कमजोरी रही। छोटी कम्पनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.83 प्रतिशत नीचे आया जबकि मझोली कम्पनियों से संबंधित मिडकैप सूचकांक 0.27 प्रतिशत टूटा।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में सर्वाधिक 2.98% की गिरावट

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक ने सर्वाधिक 2.98 प्रतिशत की गिरावट देखी। उसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स पैसेंजर ह्वीकल्स के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक लाभ में रहे।

एफआईआई ने 1,766.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,766.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,161.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत टूटकर 61.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Exit mobile version