मुंबई, 10 नवम्बर। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट थमी और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए। मुख्य रूप से आईटी व वित्तीय शेयरों में लिवाली ने शेयर बाजार को गति प्रदान की, जिसके सहारे कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 319 अंक चढ़ा जबकि एनएसई निफ्टी 25,500 अंक के ऊपर जाकर बंद हुआ।
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी सरकार के कई विभागों में कामकाज ठप होने के संभावित समाधान और दूसरी तिमाही में कम्पनियों की अनुकूल आय के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की नई खरीदारी ने बाजार में सकारात्मक धारणा को बल दिया।
सेंसेक्स 83,535.35 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 319.07 अंक यानी 0.38 प्रतिशत चढ़कर 83,535.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 538.21 अंकों की मजबूती से 83,754.49 अंक तक पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर हरे निशान पर रहे जबकि 12 में गिरावट रही।
निफ्टी 82.05 अंक मजबूत
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 82.05 अंक यानी 0.32 प्रतिशत के लाभ के साथ 25,574.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 161.15 अंक चढ़कर 25,653.45 अंक के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 32 के शेयरों में मजबूती दिखी और 18 कमजोर रहे।
निवेशकों ने 1.81 लाख करोड़ रुपये कमाए
बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 468.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन 466.31 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप करीब 1.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.81 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
इन्फोसिस में सर्वाधिक 2.52 फीसदी की तेजी
सेंसेक्स की कम्पनियों में इन्फोसिस के स्टॉक ने सर्वाधिक 2.52 फीसदी की तेजी दर्ज की। उसके अलावा एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर ह्वीकल्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, टाइटन, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो को प्रमुख रूप से लाभ हुआ। वहीं नुकसान में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट लि., इटर्नल, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, अदाणी पोर्ट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और एनटीपीसी शामिल हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी आईटी में सबसे ज्यादा 1.62 की उछाल
सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला रुख देखने को मिला। पिछले छह कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट झेल रहे आईटी सेक्टर ने मजबूत रिकवरी देखी, जिससे निफ्टी आईटी लगभग 1.62 फीसदी उछल गया। इसके अलावा ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर भी हरे निशान में बंद हुए। दूसरी ओर FMCG, रियल्टी, पीएसयू बैंक और मीडिया सेक्टर में दबाव देखा गया। खासकर निफ्टी मीडिया 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ दिन का सबसे बड़ा लूजर रहा।
एफआईआई ने 4,581.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,581.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6,674.77 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

