मुंबई, 4 जुलाई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और जून तिमाही में भारतीय कम्पनियों के अच्छे नतीजे रहने की उम्मीद के बीच घरेलू शेयर बाजारों की उड़ान जारी है और पिछले कुछ दिनों से कमोबेश हर करोबारी सत्र में नए इतिहास का सृजन हो रहा है। इस क्रम में गुरुवार को भी घरेलू शेयर बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वालीं कम्पनियों – आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस में जोरदार लिवाली से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 80,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा।
सेंसेक्स रिकॉर्ड 80,049.67 अंक पर बंद
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 62.87 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 80,049.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 405.84 अंक की तेजी के साथ 80,392.64 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक चला गया था। सेंसेक्स हालांकि बुधवार को ही कारोबार के दौरान पहली बार 80,000 अंक के पार गया था। लेकिन बंद 79,986.80 अंक पर हुआ था। सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में 13 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 17 ने गिरावट दर्ज की।
निफ्टी ने देखा 24,401 अंक का सर्वकालिक उच्चतम स्तर
उधर एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी भी 15.65 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ नए शिखर 24,302.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 114.5 अंक चढ़कर 24,401 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था। निफ्टी की 50 कम्पनियों में 22 के शेयर बढ़त में रहे जबकि 28 में गिरावट रही।
इन कम्पनियों के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे
सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
दुनिया के ज्यादातर बाजारों मे तेजी का रुख
एशिया के अन्य बाजारों में जापान के निक्की ने उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड बनाया तो हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी भी बढ़त में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार बुधवार को लाभ में रहे थे।
FII ने बुधवार को 5,483.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 5,483.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.89 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।