मुंबई, 31 जनवरी। संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किए गए आर्थिक सर्वे 2024-25 से सकारात्मक बजट की उम्मीद में भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी सत्र में शुक्रवार को भी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं सकारात्मक वैश्विक संकेतों और लार्सन एंड टुब्रो सहित प्रमुख कम्पनियों की तीसरी तिमाही के बेहतर वित्तीय नतीजों से भी बाजार की तेजी को समर्थन मिला। इसका असर यह रहा कि बीएसई सेंसेक्स 741 अंक चढ़ने के साथ 77500 के पार पहुंच गया तो एनएसई निफ्टी भी 23,500 अंक का स्तर पार कर गया।
सेंसेक्स 740.76 अंकों की बढ़त के साथ बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 740.76 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,500.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 846.15 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से सबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर लाभ में रहे जबकि पांच में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 258.90 अंकों की उछाल
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 258.90 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,508.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 297.3 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से सबद्ध कम्पनियों में 43 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि सात को नुकसान उठाना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि आज संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2024-25 में अनुमान जताया गया है कि मजबूत बुनियाद, सूझ-बूझ वाली राजकोषीय मजबूती की रूपरेखा और निजी खपत बने रहने के साथ देश की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत रह सकती है।
लार्सन एंड टुब्रो और नेस्ले के शेयरों में मजबूत बढ़त दिखी
सेंसेक्स की कम्पनियों में से लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 4.31 प्रतिशत मजबूत हुआ। बुनियादी ढांचे और इंजीनियरिंग कम्पनी का एकीकृत लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 3,359 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। नेस्ले के शेयर में भी 4.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 31 दिसम्बर, 2024 को समाप्त तिमाही में कम्पनी का शुद्ध लाभ 4.94 प्रतिशत बढ़कर 688.01 करोड़ रुपये रहने की सूचना से इसका शेयर चढ़ा।
इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईटीसी और मारुति भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ आईटीसी होटल्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
जनवरी में 638.44 अंक नुकसान में रहा सेंसेक्स
वैसे कुल मिलाकर देखें तो पूरे जनवरी माह में बीएसई सेंसेक्स 638.44 अंक नुकसान में रहा जबकि निफ्टी में 136.4 अंक की गिरावट रही। छोटी कम्पनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.83 प्रतिशत उछला जबकि मझोली कम्पनियों से संबंधित बीएसई मिडकैप 1.76 प्रतिशत मजबूत हुआ।
केंद्रीय बजट के कारण शेयर बाजार शनिवार को खुले रहेंगे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 4,582.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.64 डॉलर प्रति बैरल रहा। इस बीच शनिवार को 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। इस कारण शेयर बाजार शनिवार को खुले रहेंगे।

