मुंबई, 3 जून। लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम तो मंगलवार को सामने आएगा। लेकिन देशभर के टीवी चैनलों ने सातवें व अंतिम चरण के मतदान के बाद शनिवार की शाम सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के अनुकूल जो ‘एग्जिट पोल’ जारी किए, उसका जश्न आज ही घरेलू शेयर बाजार मनाता दिखा। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि दोनों संवेदी सूचकांक – सेंसेक्स (Sensex) व निफ्टी (Nifty) इतिहास रचने में सफल रहे और अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए।
दोनों ही सूचकांकों में फरवरी, 2021 के बाद दिनभर की सबसे बड़ी तेजी
शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन चौतरफा लिवाली का नतीजा यह हुआ कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स जहां 2,500 से अधिक अंकों की छलांग लगाकर अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 733 अंकों की बढ़ोतरी के साथ नए शिखर पर बंद हुआ। दोनों ही सूचकांकों में तीन वर्षों से ज्यादा समय (फरवरी, 2021) बाद एक दिन की सबसे बड़ी तेजी दिखी।
सेंसेक्स में 2,507.47 अंक की वृद्धि, रिकॉर्ड 76,468.78 अंक पर बंद
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2,507.47 अंक यानी 3.39 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 76,468.78 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 2,777.58 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 76,738.89 अंक तक चला गया था जबकि इसने 75,687.43 का निचला स्तर देखा। सेंसेक्स से संबद्ध 30 में 27 कम्पनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुई जबकि सिर्फ तीन में गिरावट दिखी।
733 अंकों की उछाल से निफ्टी सर्वोच्च स्तर 23,263.90 अंक पर बंद
उधर एनएसई का निफ्टी भी 733.20 अंक यानी 3.25 प्रतिशत उछलकर अब तक के सर्वोच्च स्तर 23,263.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 808 अंक यानी 3.58 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 23,338.70 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी ने कारोबार के दौरान 23,062.30 का निचला स्तर भी देखा। निफ्टी से जुड़ी 50 कम्पनियों में 36 के शेयर बढ़कर बंद हुए जबकि 14 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
अडानी समूह की कम्पनियों के शेयरों में जोरदार बढ़त जारी
शेयर बाजार में तेजी के साथ अडानी समूह की कम्पनियों के शेयरों में सोमवार को जोरदार बढ़त जारी रही। अडाणी पावर करीब 16 प्रतिशत चढ़ा। अडानी समूह के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में जोरदार बढ़त से दोनों मानक सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। क्षेत्रवार देखा जाए तो सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, बिजली कम्पनियों, तेल, ऊर्जा, पूंजीगत वस्तुओं और रियल्टी कम्पनियों के शेयर आठ प्रतिशत तक चढ़े।
इन प्रमुख कम्पनियों के शेयरों ने दोनों मानक सूचकांकों को दी नई ऊंचाई
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक और पावरग्रिड नौ प्रतिशत से अधिक उछले। लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, नेस्ले और इंफोसिस के शेयर नुकसान में रहे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,613.24 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.26 डॉलर प्रति बैरल रहा।