मुंबई, 28 नवंबर। भारतीय शेयर बाजार में कुछ दिनों से तूफानी तेजी के बाद आज सपाट शुरूआत हुई है। वहीं सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती गिरावट से उबरकर सकारात्मक हो गए, जिसे वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के प्रमुख GDP आंकड़ों से पहले गिरावट पर खरीदारी का समर्थन मिला। आज सेंसेक्स 101 अंक बढ़कर 85,821 पर पहुंच गया, जो 0.12 प्रतिशत की बढ़त है, जबकि निफ्टी 35 अंक बढ़कर 26,251 पर पहुंच गया, जो 0.14 प्रतिशत की बढ़त है।
सेक्टरों में, निफ्टी ऑटो में 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बढ़त दर्ज की गई, इसके बाद निफ्टी एफएमसीजी में 0.16 प्रतिशत और निफ्टी मेटल में 0.13 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जिससे बाजार की गति पर थोड़ा असर पड़ा। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाइटन, एसबीआई, मारुति सुजुकी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स पीवी और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में मजबूत खरीदारी से बाजार को सुबह की गिरावट को कम करने में मदद मिली।
वहीं एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, अदानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, इटरनल, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील में गिरावट के कारण बढ़त सीमित रही। भारत VIX लगभग 11.79 पर है जो कम अस्थिरता वाले माहौल और निकट भविष्य में तेज उतार-चढ़ाव की कमजोर उम्मीदों को दर्शाता है। बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा कि दि खुदरा निवेशकों को 2026 में अपेक्षित तेजी में भाग लेना है, जो मुख्य रूप से उच्च आय वृद्धि से प्रेरित होगी, तो उन्हें विकास की संभावना वाले लार्जकैप और गुणवत्ता वाले मिडकैप में निवेश करना होगा।

