Site icon hindi.revoi.in

अजय माकन की हार पर अब भी मलाल, भूपिंदर हुड्डा बोले- हाईकमान को ऐक्शन लेना चाहिए

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

चंडीगढ़, 20 जुलाई। हरियाणा में कांग्रेस के सीनियर लीडर अजय माकन के राज्यसभा चुनाव हारने का मुद्दा थम नहीं रहा है और पार्टी में लगातार अंतर्कलह की स्थिति बनी हुई है। इस बीच राज्य के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा का कहना है कि इस मामले में हाईकमान को ऐक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में इनवैलिड वोटों के चलते ही हमारे प्रत्याशी की हार हो गई थी। भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि अजय माकन ने इसकी जांच की है। हुड्डा ने कहा, ‘माकन का कहना है कि किरण चौधरी ने बैलेट पेपर पर 1 लिखने की बजाय टिक कर दिया।’ उन्होंने कहा कि यह बैलेंट नंबर 26 ही था, जिसे टिक किए जाने के चलते अवैध घोषित किया गया।

भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि वीडियो देखने के बाद ही माकन ने किरण चौधरी का नाम लिया है। उन्होंने देखा था कि 26वें नंबर पर कौन वोट देने के लिए गया था। वहीं राज्य के प्रभारी विवेक बंसल को लेकर हुड्डा ने कहा कि उन्होंने हमें पहले ही बता दिया था कि 29 वोट ही वैध पाए गए हैं और हमें चुनाव को रद्द कराने की मांग करनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि किसी को तो मानना ही होगा। दोनों लोग एक साथ गलती नहीं कर सकते हैं। यह कहना गलत है कि माकन किसी के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। वहीं कुलदीप बिश्नोई को लेकर भी कांग्रेस में टकराव की स्थिति बनी हुई है।

हुड्डा ने कहा कि यदि कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से इस्तीफा देते हैं तो हम लड़ाई के लिए तैयार हैं। हुड्डा ने कहा कि हम उन्हें पार्टी से नहीं निकालेंगे, लेकिन वह इस्तीफा देकर चुनाव में उतर सकते हैं। बीरेंद्र सिंह का उदाहरण देते हुए हुड्डा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के जाने से न तो कांग्रेस कुछ खोएगी और न ही भाजपा को कुछ हासिल होगा। सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार के इस्तीफा देने और फिर वापस लेने पर हुड्डा ने कहा कि उन्होंने ईमेल पर इस्तीफा दिया है। उन्हें धमकी दी गई थी कि उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी। निजी तौर पर बात करने से पहले स्पीकर इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर सकते।

हरियाणा के पूर्व सीएम ने कहा कि मुझे उनके इस्तीफे के बाद तभी पता चला, जब उन्होंने ईमेल भेजा था। वह जब मुझसे मिले तो रोने लगे। हमने इस बारे में गवर्नर से मुलाकात की और राज्य में खराब कानून व्यवस्था के बारे में बताया। विधायकों को धमकियां दी जा रही है। हमें आम लोगों के लिए तो और भी ज्यादा चिंतित होना होगा। पंवार का कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। दुबई से कॉल करके उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मैंने डीजीपी और एसपी से सारी डिटेल शेयर की थी।

Exit mobile version