Site icon hindi.revoi.in

स्टीव स्मिथ का एक दिनी क्रिकेट से संन्यास, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत से हार के बाद लिया निर्णय

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मेलबर्न, 5 मार्च। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने एक दिनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। दुबई में मंगलवार को खेले गए ICC चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के पहले सेमीफाइनल में भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद स्मिथ ने यह फैसला किया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की ओर से आज जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार को भारत के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में सर्वाधिक रन बनाने के बाद स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास लेने की घोषणा की है।

टेस्ट व टी20 मैचों की राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे

बयान के अनुसार स्मिथ ने मैच के तुरंत बाद ही टीम के सदस्यों से अपने संन्यास की बात बताई थी। हालांकि स्मिथ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों और टी-20 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

स्मिथ ने 170 ODI मैचों में 12 शतक सहित 5,800 रन बनाए

उल्लेखनीय है कि स्मिथ ने 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लेग स्पिन ऑलराउंडर के रूप में डेब्यू किया था। उन्होंने 170 एक दिवसीय मैचों में 43.2 के औसत से 5,800 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्द्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट भी लिए।

2015 2023 एक दिनी विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं

स्मिथ 2015 और 2023 में आईसीसी एक दिनी विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं और वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय टीम के वह कप्तान बनाए गए थे। हालिया आजकल ऑस्ट्रेलियाई एक दिनी टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस थे। लेकिन चोटिल होने के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी में स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई थी।

Exit mobile version