Site icon Revoi.in

वाराणसी : राजा बलदेव दास बिड़ला अस्पताल में अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ

Social Share

वाराणसी, 23 नवम्बर। स्थानीय जनमानस की सेवा में समर्पित शहर के मध्य स्थित राजा बलदेव दास बिड़ला अस्पताल में गुरुवार को नवीनीकृत आधुनिक स्वास्थ सुविधाओं सहित आठ बेड की डायलिसिस यूनिट का समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ।

वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी, शहर दक्षिणी, वाराणसी के विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) डॉ. नीलकंठ तिवारी और ‘पद्मश्री’ डॉक्टर सरोज चूड़ामणि गोपाल ने मच्छोदरी स्थित अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया।

महापौर अशोक तिवारी ने इस अवसर पर कहा, ‘राजा बलदेव दास बिड़ला अस्पताल के लीज का नवीनीकरण यथाशीघ्र पूरा करा कर मैं अस्पताल प्रबंधन से चिकित्सा सेवा को और विस्तारित करने की अपेक्षा करूंगा।’

डायलिसिस यूनिट की विशेषता

जरूरतमंद मरीजों के लिए सेवा भाव से समर्पित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डायलिसिस यूनिट की विशेषता यह है कि किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश गौर के संरक्षण में सिंगल यूज डायलाइजर के साथ मात्र 1500 रुपये में डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

डॉ. नीलकंठ तिवारी ने विधायक निधि से सहयोग का दिया आश्वासन

डॉ. नीलकंठ तिवारी अपने संबोधन में अस्पताल के बाल रोग विभाग को अत्याधुनिक बनाने का आग्रह करते हुए नए भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से सहयोग देने का आश्वासन दिया।’ वहीं ‘पद्मश्री’ डॉक्टर सरोज चूड़ामणि गोपाल ने अस्पताल के जनहित कार्यों की सराहना करते हुए कहा, ‘अस्पताल को मेरा सहयोग निरंतर मिलता रहेगा।’

आर्य आर्युवेदिक ट्रस्ट एवं अस्पताल प्रबंधन समिति के सचिव जगदीश झुनझुनवाला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अस्पताल से जुड़ने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सबके सहयोग से बिड़ला अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों की सेवा और सुविधा को और अधिक विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।

अस्पताल में नि:शुल्क ओपीडी एक्स-रे और पैथोलॉजी पर 50 फीसदी की छूट

लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन करते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. शेषनाथ राय ने बताया कि जनभागीदारी और समन्वित प्रयास से अस्पताल में चिकित्सा सेवा की निरंतरता बनी रहेगी। डॉ. राय ने अस्पताल द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं यथा नि:शुल्क ओपीडी एक्स-रे और पैथोलॉजी पर 50 फीसदी की छूट, विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सहित नवीनीकृत आधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी। अस्पताल प्रबंध समिति सदस्य किशोर कुमार मुरारका जी ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।