Site icon Revoi.in

योगी सरकार में राज्य मंत्री सोनम किन्नर का इस्तीफा, बोलीं – ‘कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते अधिकारी’

Social Share

लखनऊ, 19 जुलाई। उत्तर प्रदेश में सियासी तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सोनम किन्नर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, सरकार की तरफ से अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। इसके पूर्व सोनम किन्नर राज्यपाल से मिलने पहुंचीं थीं, तभी ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह अपना इस्तीफा दे सकती हैं।

अब मैं संगठन के लिए काम करूंगी, सरकार से बड़ा संगठन

समाजवादी पार्टी छोड़कर सोनम बीजेपी में आईं सोनम किन्नर ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा था तो उसकी जिम्मेदारी मैं लेती हूं। अब मैं संगठन में कार्य करूंगी, सरकार में नहीं। संगठन सरकार से बड़ा है।’

योगी सरकार की बुलडोजर काररवाई के खिलाफ भी आवाज उठाती रही हैं

सोनम किन्नर ने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे अधिकारी कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते हैं। गौरतलब है कि सोनम किन्नर हमेशा से ही अफसरशाही के खिलाफ मुखर रही हैं। वह शुरू से ही योगी सरकार की बुलडोजर काररवाई के खिलाफ भी आवाज उठाती रही हैं।

अधिकारियों ने सरकार का बेड़ा गर्क कर दिया है

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने सरकार का बेड़ा गर्क कर दिया है। कुछ अधिकारी तो सीएम योगी तक की नहीं सुनते। अफसरों को सिर्फ पैसा कमाने से मतलब है। उन्होंने कहा, ‘मैंने सीएम योगी से शिकायत कर कहा है कि मेरे विभाग में कई अफसर काम नहीं करते हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने मेरे बच्चे का एडमिशन करने के लिए अफसर से बोला, लेकिन वो तक नहीं हुआ।’

‘अपने विभाग तक में हो रहे भ्रष्टाचार को रोक पाने में विफल हूं’

सोनम किन्नर ने कहा, ‘मैं अपने विभाग तक में हो रहे भ्रष्टाचार को नहीं रोक पा रही हूं। यदि मैं जनता का काम ही नहीं करवा पाउंगी तो मेरे मंत्री पद पर बने रहने का क्या फायदा है। ऐसे राजा के साथ कैसे काम करूंगी, मैं इस्तीफा दूंगी और संगठन में काम करूंगी।’

योगी सरकार ने सोनम को यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया था

उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने सोनम किन्नर को उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड (उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड) का उपाध्यक्ष बनाया था। सोनम का पूरा नाम किन्नर सोनम चिश्ती है। बताया जाता है कि वह अजमेर से संबंध रखती हैं। पिछले कई सालों से सोनम समाज में किन्नरों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए काम कर रही हैं। इसके अलावा वह सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती हैं।