Site icon hindi.revoi.in

भारतीय स्टेट बैंक ने सावधि जमा पर बढ़ाई ब्याज दर, 5 से 25 बेसिस प्वॉइंट तक बढ़ोतरी

Social Share

नई दिल्ली, 15 फरवरी। सार्वजिनक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए अच्छी खबर दी है और सवाधि जमा (एफडी) पर ब्याज दर में पांच से 25 बेसिस पॉइंट तक की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होगी। बढ़ी हुई दरें आज यानी 15 फरवरी से लागू हो गई हैं।

400 दिनों की एक स्पेसिफिक टेन्योर स्कीम भी लॉन्च, ब्याज दर 7.10 फीसदी

बैंक ने इसके साथ ही  ‘अमृत कलश डिपॉजिट’ नाम से 400 दिनों की एक स्पेसिफिक टेन्योर स्कीम शुरू की है, जिसमें ब्याज दर 7.10 फीसदी रखी गई है। यह स्कीम 31 मार्च तक वैलिड रहेगी। आरबीआई ने हाल में रेपो रेट में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद एसबीआई ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। बैंक ने एमसीएलआर में भी 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। बैंक ने इससे पहले 13 दिसम्बर को कुछ चुनिंदा अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दर में 65 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी।

स्टेट बैंक ने एफडी पर दो वर्ष और तीन वर्ष से कम अविधि के लिए ब्याज तर 6.75 फीसदी से बढ़ाकर सात फीसदी कर दी है। इसी तरह तीन वर्ष से 10 वर्ष तक के टेन्योर पर अब 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। पहले इस पर ब्याज दर 6.25 फीसदी था।

एक से लेकर दो वर्ष से कम अवधि की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर

सबसे ज्यादा पांच बीपीएस की बढ़ोतरी एक वर्ष से लेकर दो वर्ष से कम अवधि की एफडी पर की गई है। इसे 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 6.80 फीसदी किया गया है। एक साल से कम साल के टेन्योर पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बैंक 211 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम टेन्योर के लिए एफडी पर ब्याज 5.75%, 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि के लिए 5.25%, 46 दिनों से 179 दिनों के लिए 4.50% और सात दिनों से 45 दिनों के लिए तीन फीसदी ब्याज दे रहा है।

सीनियर सिटीजंस के लिए ये है ब्याज दर

जनरल कैटगरी की तरह सीनियर सिटीजंस के लिए भी एक वर्ष से अधिक टेन्योर पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी दो करोड़ रुपये से कम राशि की एफडी पर की गई है। एसबीआई ने दो वर्ष से लेकर तीन वर्ष से कम अवधि के लिए ब्याज दर में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। इसे अब 7.50 फीसदी कर दिया गया है। पांच वर्ष से 10 वर्ष की अवधि के लिए भी इसे 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दिया है।

Exit mobile version