Site icon hindi.revoi.in

सुनीता विलियम्स व बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में छोड़ स्टारलाइनर लौटा, सुरक्षित लैंडिंग

Social Share

फ्लोरिडा, 7 सितम्बर। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) ले जाने वाला स्पेस क्राफ्ट स्टारलाइनर-1 शनिवार को तीन माह बाद दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वहीं छोड़ धरती पर लौट आया। भारतीय समयानुसार तड़के 3:30 बजे पहुंचा न्यू मेक्सिको के ह्वाइट सैंड स्पेस हॉर्बर (रेगिस्तान) में स्टारलाइनल की सुरक्षित लैंडिंग हुई।

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष पांच जून को सुनीता और बुच को स्पेस क्राफ्ट स्टारलाइनर-1 से भेजा गया था। यह सिर्फ आठ दिन का मिशन था। लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से सुनीता व विल्मोर की वापसी विलम्बित हो गई।

NASA का एलान : सुनीता विलियम्स व बुच विल्मोर की अगले वर्ष फरवरी में SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से धरती पर वापसी होगी

स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कतों और हीलियम गैस के रिसाव की जानकारी सामने आई थी। नासा ने गत 24 अगस्त को बताया था कि स्टारलाइनर में सेफ्टी इश्यूज की वजह से बुच और सुनीता को इससे वापस धरती पर नहीं लाया जाएगा। स्पेसक्राफ्ट खाली ही लौटेगा। सुनीता और बुच को एलन मस्क की कम्पनी स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से अगले वर्ष फरवरी में वापस लाया जाएगा।

अमेरिकी संचार माध्यमों की रिपोर्ट के अनुसार स्टारलाइनर की वापसी और इससे जुड़े ताजा अपडेट को लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पूर्वाह्न 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें बोइंग का कोई प्रतिनिधि नहीं था। नासा के मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा, ‘स्टारलाइनर ने अच्छे तरीके से लैंडिंग की है। हमने इसे जांच के लिए भेजा है। हम जल्द ही बताएंगे कि स्पेस क्राफ्ट में किस वजह से खराबी आई। नासा और बोइंग के बीच भले ही दिक्कतें चल रही हैं, लेकिन दोनों मिलकर स्टारलाइनर की जांच करेंगी।’

स्टारलाइनर की सेफ लैंडिंग के बाद सुनीता विलियम्स ने जताई खुशी

इस बीच स्टारलाइनर की सेफ लैंडिंग के बाद स्पेस स्टेशन में मौजूद सुनीता विलियम्स ने खुशी जताई। उन्होंने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि आप लोग बेहतरीन हैं। लैंडिंग कमांडर लौरेन ब्रेंकी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि स्टारलाइनर सुरक्षित घर लौट आया। इसने क्या शानदार लैंडिंग की।

Exit mobile version