फ्लोरिडा, 7 सितम्बर। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) ले जाने वाला स्पेस क्राफ्ट स्टारलाइनर-1 शनिवार को तीन माह बाद दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वहीं छोड़ धरती पर लौट आया। भारतीय समयानुसार तड़के 3:30 बजे पहुंचा न्यू मेक्सिको के ह्वाइट सैंड स्पेस हॉर्बर (रेगिस्तान) में स्टारलाइनल की सुरक्षित लैंडिंग हुई।
NASA and Boeing welcomed #Starliner back to Earth at 12:01am ET (0401 UTC) on Saturday, Sept. 7, following the uncrewed spacecraft's landing in New Mexico—concluding its flight test to the @Space_Station: https://t.co/rOrGmEZtgP pic.twitter.com/LUqnGfuDME
— NASA (@NASA) September 7, 2024
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष पांच जून को सुनीता और बुच को स्पेस क्राफ्ट स्टारलाइनर-1 से भेजा गया था। यह सिर्फ आठ दिन का मिशन था। लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से सुनीता व विल्मोर की वापसी विलम्बित हो गई।
स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कतों और हीलियम गैस के रिसाव की जानकारी सामने आई थी। नासा ने गत 24 अगस्त को बताया था कि स्टारलाइनर में सेफ्टी इश्यूज की वजह से बुच और सुनीता को इससे वापस धरती पर नहीं लाया जाएगा। स्पेसक्राफ्ट खाली ही लौटेगा। सुनीता और बुच को एलन मस्क की कम्पनी स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से अगले वर्ष फरवरी में वापस लाया जाएगा।
Astronauts Suni Williams and Butch Wilmore are set to return to Earth next February as part of NASA's @SpaceX #Crew9 mission. Get the details: https://t.co/vHT5rrOs3M pic.twitter.com/XAEKzYoy3h
— NASA (@NASA) September 7, 2024
अमेरिकी संचार माध्यमों की रिपोर्ट के अनुसार स्टारलाइनर की वापसी और इससे जुड़े ताजा अपडेट को लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पूर्वाह्न 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें बोइंग का कोई प्रतिनिधि नहीं था। नासा के मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा, ‘स्टारलाइनर ने अच्छे तरीके से लैंडिंग की है। हमने इसे जांच के लिए भेजा है। हम जल्द ही बताएंगे कि स्पेस क्राफ्ट में किस वजह से खराबी आई। नासा और बोइंग के बीच भले ही दिक्कतें चल रही हैं, लेकिन दोनों मिलकर स्टारलाइनर की जांच करेंगी।’
स्टारलाइनर की सेफ लैंडिंग के बाद सुनीता विलियम्स ने जताई खुशी
इस बीच स्टारलाइनर की सेफ लैंडिंग के बाद स्पेस स्टेशन में मौजूद सुनीता विलियम्स ने खुशी जताई। उन्होंने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि आप लोग बेहतरीन हैं। लैंडिंग कमांडर लौरेन ब्रेंकी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि स्टारलाइनर सुरक्षित घर लौट आया। इसने क्या शानदार लैंडिंग की।