Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा : स्टार हरनफनमौला रवींद्र जडेजा व यश दयाल वनडे सीरीज से बाहर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 23 नवम्बर। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम दो बड़ा बदलाव किया है। इस क्रम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और यश दयाल वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। जडेजा गत सितम्बर में घुटने की सर्जरी के बाद अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।

शाहबाज अहमद व कुलदीप सेन टीम में शामिल

बंगाल के हरफनमौला शाहबाज अहमद और तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को आगामी चार दिसम्बर से शुरू हो रही सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों ही न्यूजीलैंड में 25 नवम्बर से ऑकलैंड में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

शाहबाज ने सितम्बर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय मैचों के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने छह मैचों में 51.2 ओवरों में 4.87 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं। साथ ही, उन्होंने निचले क्रम में बल्ले से दो अर्धशतक भी बनाए हैं।

घुटने की सर्जरी के बाद जडेजा अब तक पूरी तरह फिट नहीं

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दिसम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए यश दयाल और रवींद्र जडेजा की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और हरफनमौला शाहबाज अहमद को शामिल किया है। दयाल की पीठ के निचले हिस्से में समस्या है, जबकि जडेजा अभी घुटने की चोट से नहीं उबर सके है। वह बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।’

कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली व आर अश्विन की वापसी

इस बीच नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश में वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम की अगुआई के लिए वापसी करेंगे। भारत तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगा।

अभिमन्यु ईश्वरन को भारत ए टीम की कप्तानी सौंपी गई

वहीं बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन कॉक्स बाजार में 29 नवम्बर से शुरू होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ए के खिलाफ भारत ए का नेतृत्व करेंगे। इस सीरीज का दूसरा चार दिवसीय मैच छह से नौ दिसम्बर तक सिलहट में खेला जाएगा। भारतीय टेस्ट टीम में शामिल चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव ए टीम के दूसरे मैच का हिस्सा होंगे। इसका मकसद उन्हें टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मुहैया करना है।

बांग्लादेश से 3 वनडे और दो टेस्ट खेलेगी रोहित एंड कम्पनी

भारत को बांग्लादेश में तीन एकदिवसीय (चार, सात और 10 दिसम्बर)  और दो टेस्ट मैच खेलने हैं और रोहित शर्मा के नेतृत्व में मजबूत टीम पड़ोसी देश का दौरा करेगी। टेस्ट मैच चटगांव में 14 से 18 दिसम्बर और मीरपुर में 22 से 26 दिसम्बर तक खेले जायेंगे।

Exit mobile version