नई दिल्ली, 23 नवम्बर। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम दो बड़ा बदलाव किया है। इस क्रम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और यश दयाल वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। जडेजा गत सितम्बर में घुटने की सर्जरी के बाद अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।
शाहबाज अहमद व कुलदीप सेन टीम में शामिल
बंगाल के हरफनमौला शाहबाज अहमद और तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को आगामी चार दिसम्बर से शुरू हो रही सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों ही न्यूजीलैंड में 25 नवम्बर से ऑकलैंड में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
Update: Team India (Senior Men) and India A squad for Bangladesh tour announced.
Mored details here – https://t.co/VnBdNf60mN #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) November 23, 2022
शाहबाज ने सितम्बर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय मैचों के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने छह मैचों में 51.2 ओवरों में 4.87 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं। साथ ही, उन्होंने निचले क्रम में बल्ले से दो अर्धशतक भी बनाए हैं।
घुटने की सर्जरी के बाद जडेजा अब तक पूरी तरह फिट नहीं
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दिसम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए यश दयाल और रवींद्र जडेजा की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और हरफनमौला शाहबाज अहमद को शामिल किया है। दयाल की पीठ के निचले हिस्से में समस्या है, जबकि जडेजा अभी घुटने की चोट से नहीं उबर सके है। वह बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।’
कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली व आर अश्विन की वापसी
इस बीच नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश में वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम की अगुआई के लिए वापसी करेंगे। भारत तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगा।
अभिमन्यु ईश्वरन को भारत ए टीम की कप्तानी सौंपी गई
वहीं बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन कॉक्स बाजार में 29 नवम्बर से शुरू होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ए के खिलाफ भारत ए का नेतृत्व करेंगे। इस सीरीज का दूसरा चार दिवसीय मैच छह से नौ दिसम्बर तक सिलहट में खेला जाएगा। भारतीय टेस्ट टीम में शामिल चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव ए टीम के दूसरे मैच का हिस्सा होंगे। इसका मकसद उन्हें टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मुहैया करना है।
बांग्लादेश से 3 वनडे और दो टेस्ट खेलेगी रोहित एंड कम्पनी
भारत को बांग्लादेश में तीन एकदिवसीय (चार, सात और 10 दिसम्बर) और दो टेस्ट मैच खेलने हैं और रोहित शर्मा के नेतृत्व में मजबूत टीम पड़ोसी देश का दौरा करेगी। टेस्ट मैच चटगांव में 14 से 18 दिसम्बर और मीरपुर में 22 से 26 दिसम्बर तक खेले जायेंगे।
- बांग्लादेश के खिलाफ एक दिवसीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, कुलदीप सेन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और शाहबाज अहमद।
- टेस्ट सीरीज की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
- पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ।
- दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, केएस भरत (विकेटकीपर)।