कोलकाता, 14 दिसम्बर। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बुधवार को दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई, जब भाजपा नेता और बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सुवेंदु अधिकारी के इस कार्यक्रम से जाने के बाद कंबल लेने के लिए जमा भीड़ में भगदड़ मच गई। वहीं पुलिस कमिश्नर ने दावा किया कि कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
5 हजार कंबल बांटे जाने थे
जानकारी के मुताबिक, कंबल वितरण कार्यक्रम में कुल पांच हजार कंबल बांटे जाने थे। ऐसे में लोगों को नियंत्रण करने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इस कारण वहां भगदड़ मच गई। बताया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर बहुत कम संख्या में पुलिसकर्मी और सिविक वॉलिंटियर थे।