Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : सुपर12 का मंच तैयार, पहले दिन इन टीमों की होगी टक्कर

Social Share

दुबई, 23 अक्टूबर। टी20 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का असली रोमांच शनिवार से शुरू हो रहा है क्योंकि प्रांरभिक दौर के समापन के साथ ही सुपर12 का मंच तैयार हो चुका है। सुपर12 चरण के पहले दिन दो मुकाबले खेले जाने हैं। अबु धाबी में भारतीय समयानुसार अपराह्न 3.30 बजे से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप एक का  मुकाबला होगा जबकि दुबई में शाम 7.30 बजे से इसी ग्रुप का दूसरा मैच इंग्लैंड और मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा।

श्रीलंका, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, नामीबिया मुख्य दौर में

प्रारंभिक चरण के मुकाबलों के बाद श्रीलंका ने ग्रुप ए में सर्वोच्च स्थान पाया जबकि पहली बार मुख्य दौर में पहुंचे नामीबिया दूसरे स्थान पर रहा। उधर ग्रुप बी में स्कॉटलैंड और बांग्लादेश की टीमें पहले दो स्थानों पर रहीं।

सुपर-12 की लाइनअप

ग्रुप 1

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश।

ग्रुप 2

भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया ।

इनमें ग्रुप एक के मुकाबलों की शुरुआत आज होगी, जब दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की इंग्लैंड से टक्कर होगी।

भारत और पाकिस्तान की मुलाकात दुबई में होगी

उधर ग्रुप दो की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हैवीवेट मुकाबले से होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। रविवार को ही शारजाह में श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला होगा।

भारत के अन्य लीग मुकाबले न्यूजीलैंड से 31 अक्टूबर (दुबई), अफगानिस्तान से तीन नवंबर (अबु धाबी), स्कॉटलैंड से पांच नवंबर (दुबई) और नामीबिया से आठ नवंबर (दुबई) को खेले जाएंगे।

टी20 विश्व कप का सम्पूर्ण कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्लिक करें

ग्रुप एक का समापन छह नवंबर को ऑस्ट्रेलिया व वेस्टइंडीज के बीच अबू धाबी में और इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजाह में होने वाले मैचों के साथ होगा जबकि ग्रुप दो का समापन आठ नवंबर को होगा, जिसमें भारत का सामना नामीबिया से होगा।

दुबई में 14 नवम्बर को खेला जाएगा फाइनल

पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा। दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल में आरक्षित दिन भी रखा गया है। फाइनल मैच 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Exit mobile version