Site icon hindi.revoi.in

पेरिस 2024 ओलम्पिक : समापन समारोह के लिए तैयार स्टेड डी फ्रांस, मनु भाकर व पीआर श्रीजेश होंगे भारतीय ध्वजवाहक

Social Share

पेरिस, 11 अगस्त। लगभग तीन सप्ताह तक उत्साह और रोमांच से भरपूर मैदानी जंग के बाद दुनियाभर के शीर्ष खिलाड़ियों की विदाई की बेला आ गई है। इस क्रम में स्टेड डी फ्रांस आज रात (भारतीय समयानासुर रविवार, मध्यरात्रि बाद 12.30 बजे) पेरिस 2024 के समापन समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है। खेलों के समापन समारोह का भारत में भी सजीव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

परम्परा से हटकर सीन नदीं पर हुआ था भव्य उद्घाटन समारोह

उल्लेखनीय है कि 33वें ओलम्पिक महाकुंभ की कुछेक खेल स्पर्धाएं गत 24 जुलाई से ही शुरू हो गई थीं, लेकिन 26 जुलाई की रात ओलम्पिक इतिहास की पुरातन परम्पराओं से हटकर सीन नदी पर भव्य उद्घाटन समारोह की औपचारिकताएं पूरी की गईं थीं। उस दौरान प्रतिभागी देशों के खिलाड़ियों ने मोटर बोट पर अपने राष्ट्रीय ध्वजों के साथ परेड में हिस्सेदारी की थी।

एथलीटों की उपलब्धियों और मेजबान शहर पेरिस की सफलता का जश्न मनेगा

खैर, 206 देशों व राष्ट्रीय ओलम्पिक समितियों के लगभग 10,55 खिलाड़ियों की भागीदारी वाले खेल महाकुंभ के उद्घाटन के विपरीत समापन समारोह पारम्परिक अंदाज में 80,000 दर्शकों से भरे स्टेड डी फ्रांस में होगा। इस दौरान एथलीटों की उपलब्धियों और मेजबान शहर पेरिस की सफलता का जश्न मनाया जाएगा।

समापन समारोह में दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पीआर श्रीजेश और मनु भाकर भारतीय ध्वजवाहक के रूप में दिखेंगे। भारत के ‘वॉल ऑफ इंडिया’ कहे जाने वाले श्रीजेश ने इन खेलों में भारत की कांस्य पदक जीत के साथ अंतररराष्ट्रीय हॉकी से शानदार संन्यास लिया। वहीं शूटर मनु भाकर ने खेलों के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली खिलाड़ी बनीं। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और बाद में सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में एक और कांस्य पदक हासिल किया।

अगले मेजबान लॉस एंजलेस को सौंपा जाएगा ओलम्पिक ध्वज

‘रिकॉर्ड्स’ नाम से आयोजित समापन समारोह में ओलम्पिक मशाल औपचारिक रूप से बुझाई जाएगी और ओलम्पिक ध्वज को लॉस एंजलेस 2028 आयोजन समिति को सौंपा जाएगा, जो अगले ग्रीष्मकालीन खेलों की मेजबानी करेगा। फ्रांसीसी थिएटर निर्देशक और अभिनेता थॉमस जॉली पेरिस 2024 ओलम्पिक और पैरालंपिक समारोहों की देख-रेख करने वाले आर्टिस्टिक डायरेक्टर हैं। समापन समारोह के दौरान मौजूदा मेजबान फ्रांस और अगले मेजबान यूएसए की संस्कृतियों को प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद है। उनके अलावा कई मशहूर हस्तियों के प्रदर्शन की भी उम्मीद है।

पेरिस 2024 में भारत ने जीते 6 पदक

पेरिस 2024 में भारतीय दल के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड

Exit mobile version