Site icon hindi.revoi.in

‘रामायण परिपथ’ की 17 दिवसीय यात्रा पर दिल्ली से रवाना हुई श्रीरामायण यात्रा रेलगाड़ी

Social Share

नई दिल्ली, 7 नवंबर। भारतीय रेलवे की श्रीरामायण यात्रा रेलगाड़ी साढ़े सात हजार किलोमीटर के ‘रामायण परिपथ’ की 17 दिन की यात्रा पर 156 यात्रियों के साथ रविवार शाम दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। भारतीय रेल के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा परिचालित इस गाड़ी में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

प्रति यात्री 82,950-1,02,095 रुपये के बीच पैकेज

पूरी तरह वातानुकूलित इस ट्रेन में यात्रा, भोजन और तीर्थों के दर्शन-भ्रमण का पैकेज 82,950-1,02,095 रुपये प्रति यात्री के बीच है। इसके मार्ग का निर्धारण रामायण कथा से जुड़े प्रसिद्ध स्थलों को ध्यान में रखकर तय किया गया है। यह गाड़ी 17 दिनों में भगवान राम के जीवन से जुड़े अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट जैसे प्रसिद्ध तीर्थों की यात्रा कराएगी।

पहली ट्रेन में सभी 156 बर्थ फुल

इस परिपथ पर ऐसी ही सुविधाओं वाली अगली गाड़ी दिसंबर में प्रस्थान करेगी। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने बताया, ‘पहली श्रीरामायण यात्रा ट्रेन में कुल 156 यात्रियों की यात्रा की सुविधा है और इसकी सभी बर्थ भर गई हैं। यह सुपर लक्जरी ट्रेन है। इसमें हम जो पैसा ले रहे हैं, उसके अंदर हम उन्हें भोजन पानी, तीर्थ स्थलों तक वाहन से लाने ले जाने की सुविधा और यात्री बीमा की सुविधा दे रहे हैं।’

रामायण परिपथ पर देश के विभिन्न भागों से इसी माह शुरू की जाएंगी कुछ और गाड़ियां

श्रीरामायण यात्रा रेलगाड़ी दिल्ली,  अयोध्या, सीतामढ़ी,  जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, दिल्ली परिपथ पर चलाई जा रही है। रामायण परिपथ के लिए देश के विभिन्न भागों से इसी माह से कुछ और गाड़ियां शुरू की जा रही हैं, जिनका पैकेज 7,500 रुपये से 16,000 रुपये प्रति यात्री के बीच होगा।

Exit mobile version