Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप : पाकिस्तान पर रोमांचक जीत से श्रीलंका फाइनल में, भारत से रविवार को होगी टक्कर

Social Share

कोलम्बो, 14 सितम्बर। नाजुक वक्त पर चरिथ असलंका का करिश्माई प्रदर्शन (नाबाद 49 रन, 47 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) गत चैम्पियन श्रीलंका के काम आया, जिसने दिल की धड़कनों को बढ़ा देने वाले सुपर फोर के अहम मैच में पाकिस्तान को दो विकेट से शिकस्त देकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में 13 वीं बार जगह बना ली, जहां 17 सितम्बर को उसकी भारत से खिताबी मुलाकात होगी।

आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश की दो बाधाओं के चलते 50 की बजाए 42 ओवरों के मैच में खिलाड़ियों की चोट के बीच पांच परिवर्तन के साथ बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने मो. रिजवान (नाबाद 86 रन, 73 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व ओपनर अब्दुल्ला शफीक (52 रन, 69 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से सात विकेट पर 252 रन बनाए थे।

मैच के असल हीरोअसलंका ने जरूरत के वक्त खेली निर्णायक पारी

जवाब में विकेटकीपर कुसल मेंडिस (91 रन, 87 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व सदीरा समरविक्रमा (48 रन, 51 गेंद, चार चौके) की बहुमूल्य भागीदारी से श्रीलंका को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन ‘मैच के असल हीरो’ असलंका साबित हुए, जिनकी निर्णायक पारी से मेजबानों ने 42 ओवरों में आठ विकेट पर 252 रन बनाने के साथ डकवर्थ लुइस सिस्टम (डीएलएस) के जरिए जीत अपने नाम कर ली। नेट रन रेट में पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका कहीं बेहतर रहा, लिहाजा दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहने के बाद भी श्रीलंका विजेता के तौर पर बाहर निकला।

कुसल मेंडिस व सदीरा के बीच 100 रनों की भागीदारी

वैसे श्रीलंका की जवाबी काररवाई में मेंडिस ने मुख्य रूप से मोर्चा संभाला। तीसरे क्रम पर उतरे बल्लेबाज ने ओपनर पथुम निसांका के साथ 60 गेंदों पर 57 रन जोड़े और फिर तीसरे विकेट के लिए सदीरा समरविक्रमा (48 रन, 51 गेंद, चार चौके) संग 98 गेंदों पर 100 रोनों की साझेदारी से दल को जीत की राह पकड़ा दी।

शाहीन शाह अफरीदी हैट्रिक से वंचित

असलंका के साथ मिलकर 35 ओवरों में स्कोर 210 रनों तक पहुंचाने के बाद कुसल मेंडिस जब इफ्तिखार अहमद (3-50) के शिकार हुए तो श्रीलंका को जीत लिए 41 गेंदों पर 42 रनों की जरूरत थी। यह असलंका ने एक छोर मजबूती से थाम लिया। हालांकि 41वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी (2-52) ने लगातार गेंदों पर धनंजय डीसिल्वा (5) व पिछले मैच के हीरो दुनिथ वेल्लालागे (0) को चलता कर मैच में रोमांच बढ़ा दिया। लेकिन प्रमोद मदुशान (1) ने उन्हें हैट्रिक से वंचित कर दिया।

अंतिम ओवर का रोमांच

अंतिम ओवर में भी रोमांच देखने को मिला, जिसमें श्रीलंका को आठ रनों की दरकार थी। जमां खान की चौथी गेंद पर मदुशान (1) रन आउट हुए तो दो गेंदों पर छह रन चाहिए थे। लेकिन असलंका ने धैर्य नहीं खोया। उन्होंने पांचवीं गेंद पर कीपर व स्लिप के बीच से ऐजी चौका जड़ा और अंतिम गेंद पर खाली जगह देख स्क्वायर लेग क्षेत्र में गेंद भेजकर विजयी दो रन ले लिए। इसके साथ ही श्रीलंकाई खिलाड़ी और समर्थक खुशी से झूम उठे।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व पाकिस्तानी पारी में ओपनर अब्दुल्ला शफीक के पचासे व उनकी कप्तान बाबर आजम (29 रन, 35 गेंद, तीन चौके) संग 64 रनों की साझेदारी के बीच 22वें ओवर में स्कोर 100 पहुंचा। यहां मथीषा पथिराना (3-65) और उनके साथियों ने तीन विकेट त्वरित अंतराल पर निकाले (5-130)।

मो. रिजवान व इफ्तिखार की शतकीय भागीदारी से पाक 250  के पार पहुंच सका था

लेकिन यहीं मो. रिजवान ने जिम्मेदारना पारी खेली और इफ्तिखार अहमद (47 रन, 40 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के साथ छठे विकेट की साझेदारी में 78 गेंदों पर 108 रनों की साझेदारी आ गई और पाकिस्तान 250 से ऊपर पहुंचने में सफल रहा। हालांकि मेजबान श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अंत में पाकिस्तान को मायूस कर दिया लगातार दूसरी जीत अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया।

भारत व बांग्लादेश के बीच सुपर फोर का अंतिम मैच आज

इस बीच सात बार की चैम्पियन टीम इंडिया शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर का अंतिम मैच खेलकर फाइनल की अपनी तैयारियां परखेगी। फिर एक दिन के अंतराल बाद रविवार को छह बार के विजेता श्रीलंका को खिताबी चुनौती देगी।

Exit mobile version