Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप क्रिकेट : श्रीलंका की एक दिनी में लगातार 13वीं जीत, बांग्लादेश को 21 रनों से दी शिकस्त

Social Share

कोलम्बो, 9 सितम्बर। सह मेजबान श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर फोर चरण में बांग्लादेश को 21 रनों से हरा कर एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार 13वीं जीत हासिल की जबकि लगातार दूसरी हार के चलते बांग्लादेश की फाइनल में प्रवेश की राह बेहद मुश्किल हो गई है।

आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य श्रीलंका ने सदीरा समरविक्रमा के दमदार 93 रनों (72 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) की मदद से नौ विकेट र 257 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेशी टीम 48.1 ओवरों में 236 रनों पर ऑल आउट हो गई।

बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदय का एकल प्रयास नाकाफी रहा

बांग्लादेश की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज छठे क्रम पर उतरे तौहीद हृदय (82 रन, 97 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने 83 पर चार विकेट गिरने के बाद मुश्फिकुर रहीम (29) के साथ छठे विकेट पर 72 रनों की साझेदारी भी की। लेकिन 197 के योग पर सातवें बल्लेबाज के रूप में उनके आउट हो जाने के बाद टीम की आखिरी उम्मीद भी टूट गई। श्रीलंका की तरफ से कप्तान दासुन शनाका, मथीषा पथिराना और महीष तीक्षणा ने आपस में नौ विकेट बांटे। साझा किए।

समरविक्रमा की तेजतर्रार पारी से श्रीलंका 250 के पार पहुंचा

इसके पूर्व श्रीलंका को 250 के पार पहुंचाने में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ समरविक्रमा की तेजतर्रार पारी के अलावा कुसल मेंडिस (50 रन, 73 गेंद, एक छक्का, छह चौके) और ओपनर पथुम निसांका (40 रन, 60 गेंद, पांच चौके) ने भी उपयोगी अंशदान किया। 34 पर पहला विकेट गिरने के बाद पथुम व मेंडिस ने 74 रनों की साझेदारी की। फिर समरविक्रमा ने कप्तान शनाका (24) के साथ छठे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की।

स्कोर कार्ड

हालांकि बांग्लादेश के स्पिनरों ने रनों पर काफी हद तक अंकुश लगाया और कुल 23 ओवरों में 89 रन दिए जबकि तेज गेंदबाजों ने आपस में आठ विकेट साझा किए। इसमें हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने तीन-तीन जबकि शरिफुल इस्लाम को दो सफलता मिली।

भारत और पाकिस्तान की टक्कर आज

इस बीच चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को इसी मैदान पर सुपर फोर का अहम मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को लाहौर में हराया था। भारत व पाकिस्तान की मौजूदा टूर्नामेंट में यह दूसरी मुलाकात होगी। प्रारंभिक चरण में दोनों टीमों की टक्कर बारिश के चलते बीच में रद करनी पड़ी थी।

Exit mobile version