Site icon hindi.revoi.in

श्रीलंकाई टीम स्वदेश लौटी, मुख्य चयनकर्ता ने कहा – क्रिकेट विश्व कप में फ्लॉप शो के लिए बाहरी साजिश जिम्मेदार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोलम्बो, 10 नवम्बर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व चैम्पियन श्रीलंकाई टीम शुक्रवार की सुबह भारत से स्वदेश लौट आई। इस बीच राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता प्रमोदया विक्रमसिंघे ने आरोप लगाया कि विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के पीछे बाहरी साजिश जिम्मेदार है।

गौरतलब है कि गुरुवार की रात बेंगलुरु में आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पांच विकेट से हराया। श्रीलंकाई टीम विश्व कप में नौ में से दो मैच ही जीत सकी, जो उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। खराब प्रदर्शन के कारणों के बारे में पूछे जाने पर विक्रमसिंघे ने कहा, ‘मुझे दो दिन का समय दीजिए। फिर सब कुछ बता दूंगा। यह बाहरी साजिश का परिणाम है। मैं बहुत दुखी हूं। मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।’

भारत के खिलाफ तो टीम 55 रनों पर आउट हो गई थी। इसके बाद खेलमंत्री ने पूरी संचालन इकाई को ही बर्खास्त कर दिया था, लेकिन अदालत में अपील के बाद उसे बहाल किया गया। गुरुवार को सरकार और विपक्ष ने संसद में संयुक्त प्रस्ताव रखकर श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन के इस्तीफे कीभी मांग कर डाली।

Exit mobile version