Site icon Revoi.in

ICC टी20 विश्व कप : श्रीलंकाई टीम न्यूनतम स्कोर पर बिखरी, दक्षिण अफ्रीका ने आसान जीत से खोला खाता

Social Share

न्यूयॉर्क, 3 जून। नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की मुश्किल पिच पर सोमवार को दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिच नोर्किया (4-7) ने अपने साथी गेंदबाजों संग मिलकर ऐसा कहर बरपाया कि वानिंदु हसरंगा की अगुआई में उतरी श्रीलंकाई टीम टी20 क्रिकेट इतिहास में अपने न्यूनतम स्कोर (77 रन) पर बिखर गई। हालांकि कमजोर लक्ष्य के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को भी चार विकेट गंवाने पड़े। फिलहाल एडेन मार्करम की टीम ने 22 गेंदों के रहते छह विकेट की आसान जीत से ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया।

नोर्किया एंड कम्पनी ने श्रीलंका को 77 रनों पर समेटा

ग्रुप डी के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम करिअर बेस्ट प्रदर्शन करने वाले नोर्किया, कैगिसो रबाडा (2-21) व केशव महाराज (2-22) के सामने 19.1 ओवरों में 77 रनों पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (19 रन, 30 गेंद, एक चौका) टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। जवाबी काररवाई में दक्षिण अफ्रीका ने ओपनर क्विंटन डिकॉक (20 रन, 27 गेंद, एक छक्का) व हेनरिच क्लासेन (नाबाद 19 रन, 22 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की मदद से 16.2 ओवरों में चार विकेट पर 80 रन बना लिए।

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का स्कोर कार्ड

हालांकि दक्षिण अफ्रीका की राह भी आसान नहीं थी। अबूझ पिच पर चुनौतीपूर्ण हालात में श्रीलंका ने पॉवरप्ले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मार्करम (12) व रीजा हेंड्रिक्स (4) के रूप में दो विकेट 27 रन पर निकाल दिए थे। खैर, डिकॉक ने ट्रिस्टन स्टब्स (13) संग मामला संभाला। फिर क्लासेन ने दल को मंजिल दिलाई। लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 17 रन देकर दो विकेट लिए।

श्रीलंका का पिछला न्यूनमतम स्कोर (82) भारत के खिलाफ था

श्रीलंकाई बल्लेबाजों की बात करें तो नसाउ काउंटी स्टेडियम की ड्रॉप इन पिच उनके लिए बुरे सपने की तरह रही, जिसकी धीमी आउटफील्ड पर वे जूझते नजर आए और अपने न्यूनतम स्कोर पर बिखर गए। इसके पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर 2016 (विजाग) में भारत के खिलाफ 82 रन था।

टी20 विश्व कप में किसी भी पूर्ण सदस्य टीम का पांचवां न्यूनतम स्कोर

यही नहीं वरन टी20 विश्व कप के किसी मैच में भी श्रीलंका का यह सबसे खराब स्कोर था। 2010 के टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 87 रनों पर आउट कर दिया था। श्रीलंका का यह स्कोर टी20 विश्व कप में किसी भी पूर्ण सदस्य टीम का पांचवां सबसे कम स्कोर भी है। वैसे न्यूनतम (55) स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जब 2021 में दुबई में वेस्टइंडीज ने उसे समेटा था।

भारत को इसी मैदान पर खेलने हैं अपने तीन लीग मुकाबले

दक्षिण अफ्रीका अब 1.048 के नेट रन रेट (NRR) के साथ दो अंक लेकर ग्रुप डी में शीर्ष पर है। बांग्लादेश, नेपाल और नीदरलैंड्स भी इसी ग्रुप में हैं। वैसे देखा जाए तो इस मैच के बाद भारतीय टीम को भी सजग रहना होगा, जिसे ग्रुप ए के अपने चार में तीन लीग मुकाबले इसी मैदान पर खेलने हैं।

ग्रुप बी : नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान को दी शिकस्त

इस बीच ब्रिजटाउन में रविवार की रात (भारतीय समयानुसार सोमवार की सुबह) ओमान व नामीबिया के बीच खेला गया ग्रुप बी का पहला मैच टाई छूटने के बाद सुपर ओवर में निर्णीत हुआ, जिसमें नामीबिया ने जीत हासिल की।

नामीबिया बनाम ओमान मैच का स्कोर कार्ड

केंजिंगटन ओवल में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य ओमान की टीम 19.4 ओवरों में 109 रनों पर आउट हो गई थी। जवाब में नामीबिया ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 109 रन बनाए। मुकाबला टाई छूटने पर सुपर ओवर लागू हुआ। इस दौरान नामीबिया ने एक ओवर में बिना क्षति 21 रन बनाए तो ओमान की टीम छह गेंदों पर एक विकेट पर 10 रन बना सकी।

आज के मैच (सभी मैच भारतीय समयानुसार) : अफगानिस्तान बनाम युगांडा (ग्रुप सी – गयाना, सुबह छह बजे), इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड (ग्रुप बी – ब्रिजटाउन, रात्रि आठ बजे), नीदरलैंड्स बनाम नेपाल (ग्रुप डी – डलास, रात्रि नौ बजे)।