Site icon hindi.revoi.in

श्रीलंका संकट : प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा, घर से भागे राष्ट्रपति गोटबाया भी इस्तीफा देंगे

Social Share

कोलंबो, 10 जुलाई। गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका एक बार फिर मुश्किलों में घिर गया है। खाना-पानी और तेल-गैस की किल्लतों से जूझ रहे देश में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को आग लगा दी, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत भी हुई। हालांकि बढ़ते बवाल को देखते हुए पीएम विक्रमसिंघे ने इस्तीफे का एलान कर दिया है।

भीड़ ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा किया

इसके पूर्व दोपहर में ही प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद श्रीलंकाई राष्ट्रपति को घर छोड़कर भागना पड़ा। फिलहाल उनके ठिकाने का पता नहीं चल पा रहा है। वैसे बढ़ते दबाव को देखते हुए राष्ट्रपति गोटबाया ने भी कहा है कि वह बुधवार को अपने पद से त्यागपत्र देंगे।

इस बीच खबर है कि राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद स्पीकर को कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने लोगों से देश में शांति बनाए रखने की अपील की है। हालांकि, कोलंबो की सड़कों पर उपद्रव जारी है। सड़कों पर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स को तैनात किया गया है।

बुधवार को इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे

श्रीलंका स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सूचित किया है कि वह 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे। उनकी जगह पर स्पीकर को कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि अगले 30 दिनों के अंदर बचे हुए कार्यकाल के लिए नए राष्ट्रपति का चुनाव भी किया जाएगा, जिसके बाद देश में नए चुनाव को लेकर कुछ फैसला किया जा सकता है।

प्रदर्शनकारियों ने पीएम विक्रमसिंघे का घर फूंका

प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को आग लगा दी है। उनके घर के अंदर से काला धुआं दिखता नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम आवास के बाहर दिख रहे हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री आवास में मौजूद लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। खबर है कि पीएम विक्रमसिंघे किसी सुरक्षित स्थान पर छिपे हुए हैं।

Exit mobile version