Site icon hindi.revoi.in

श्रीलंका के धाकड़ पेसर लसिथ मलिंगा ने छोड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, टी20 प्रारूप से भी लिया संन्यास

Social Share

नई दिल्ली, 14 सितम्बर। अपने सुनहरे घुंघराले केशों और अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन से वर्षों तक विश्व क्रिकेट में धूम मचाने वाले धाकड़ श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी छोड़ने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूर्णतः संन्यास की घोषणा कर दी है।

मेरे जूते आराम करेंगे, लेकिन खेल के प्रति मेरा प्यार आराम नहीं करेगा

टेस्ट क्रिकेट और वनडे इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके मलिंगा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ‘पिछले 17 वर्षों में मैंने जो अनुभव हासिल किया है, उसकी अब मैदान में जरूरत नहीं होगी क्योंकि मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के लिए टी20 क्रिकेट भी छोड़ने का फैसला किया है। मेरे जूते आराम करेंगे, लेकिन खेल के प्रति मेरा प्यार आराम नहीं करेगा।’

टी20 विश्व कप की श्रीलंकाई टीम में जगह नहीं मिली थी

ज्ञातव्य है कि श्रीलंका ने इस वर्ष यूएई और ओमान में प्रस्तावित वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है, उसमें भी मलिंगा को शामिल नहीं किया गया है। इस बार दसुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया है।

मार्च, 2020 में खेले थे अंतिम अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच

गॉल में जन्मे 38 वर्षीय मलिंगा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च, 2020 में खेला था, जब वह 6 मार्च, 2020 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने उतरे थे। मलिंगा ने 83 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट झटके हैं। छह रन देकर पांच विकेट, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

मुंबई इंडियंस से खेल चुके मलिंगा आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

लसिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस की तरफ से भी खेलते हुए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। आईपीएल में उनके नाम 122 मैचों में सर्वाधिक 170 विकेटों का रिकॉर्ड है।

Exit mobile version