Site icon hindi.revoi.in

श्रीलंका दौरा : भारतीय क्रिकेट टीम 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहेगी, छह बार होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट

LONDON, ENGLAND - JUNE 09: Shikhar Dhawan of India walks off after being caught out during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between India and Australia at The Oval on June 9, 2019 in London, England. (Photo by Henry Browne/Getty Images)

Social Share

नई दिल्ली, 12 जून। तीन एक दिनी और तीन टी20 मुकाबलों के लिए अगले माह प्रस्तावित श्रीलंका दौरे के पूर्व शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम मुंबई में 14 से 28 जून तक क्वारंटीन में रहेगी और कोलंबो रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को कुल छह बार आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि श्रीलंका जाने वाली टीम के लिए सभी मानक परिचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) उसी तरह होंगी, जैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ब्रिटेन में मौजूद भारत की टेस्ट टीम के लिए अपनाई गई थीं।

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘सभी नियम वैसे ही होंगे, जैसे इंग्लैंड रवाना होने के लिए अपनाए गए थे। बाहर के राज्यों से आने वाले खिलाड़ी चार्टर फ्लाइट से आएंगे और कुछ कर्मशियल एयरलाइन की बिजनेस क्लास से यात्रा करेंगे।’

क्वारंटीन के नियमानुसार सभी खिलाड़ी सात दिन तक अपने ही कमरे में रहेंगे और फिर जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में ‘कॉमन’ स्थान पर मिल सकेंगे। वे अलग-अलग समय पर जिम सत्र में हिस्सा ले सकेंगे।’

ज्ञातव्य है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज 13 जुलाई से शुरू हो रही है। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम को व्यक्तिगत ट्रेनिंग सत्र के बाद मैच की परिस्थितियों का अभ्यास कराया जाएगा। इससे पहले खिलाड़ियों को कोलंबो में टीम होटल में तीन दिन तक कमरे में अलग रहना होगा।

शिखर बोले – देश की अगुआई करना सम्मानजनक

इस बीच श्रीलंका दौरे के लिए चयनित टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा है कि देश की अगुआई करना सम्मानजक है। धवन ने एक ट्वीट में लिखा, ‘देश की अगुआई का मौका दिए जाने से सम्मान महसूस कर रहा हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।’

गौरतलब है कि पहली बार राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की बागडोर संभालने वाले 35 वर्षीय धवन देश के लिए अब तक 34 टेस्ट, 145 वनडे और 65 टी20 मैच खेल चुके हैं। इससे पहले वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के भी कप्तान रह चुके हैं।

Exit mobile version