Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : श्रीलंका ने भारत को क्लीन स्वीप से रोका, अंतिम मैच में कप्तान अटापट्टू ने खेली धांसू पारी

Social Share

दांबुला (श्रीलंका), 27 जून। कप्तान चामरी अटापट्टू की धांसू पारी (नाबाद 80 रन, 48 गेंद, एक छक्का, 14 चौके) निर्णायक साबित हुई और श्रीलंका ने सोमवार को यहां खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीन ओवरों के शेष रहते सात विकेट की प्रभावी जीत से भारत को क्लीन स्वीप से वंचित कर दिया, जिसने पहले दोनों मैच अपने नाम किए थे।

घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ श्रीलंका की पहली जीत

हरमनप्रीत कौर की अगुआई में उतरी भारतीय टीम ने रणगिरि दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 138 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने 17 ओवरों में तीन विकेट पर ही 141 रन बना लिए। दिलचस्प तो यह है कि श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अपने पिछले 12 टी20 मैच गंवाए थे और कभी भी घरेलू मैच में नहीं हराया था। लेकिन कप्तान चामरी ने उसकी साध पूरी कर दी।

हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच 64 रनों की भागीदारी

भारतीय पारी के दौरान ओपनर स्मृति मंधाना (22 रन, 22 गेंद, तीन चौके) व एस. मेघना (22 रन, 26 गेंद, तीन चौके) के अंशदान के बावजूद नौवें ओवर में 51 रनों पर तीन विकेट गिर चुके थे।

स्कोर कार्ड

हालांकि हरनमनप्रीत कौर (नाबाद 39 रन, 33 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व जेमिमा रोड्रिग्स (33 रन, 30 गेंद, तीन चौके) ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की भागीदारी से मामला संभाला। लेकिन अंत में यह स्कोर पर्याप्त साबित नहीं हो सका।

अटापट्टू ने नीलाक्षी के साथ की 77 रनों की निर्णायक साझेदारी

जवाबी काररवाई में पारी की शुरुआत करने उतरीं वामहस्त बल्लेबाज चामरी अटापट्टू ने पांचवें ओवर में 37 पर दो विकेट गिरने के बावजूद धैर्य नहीं खोया और भारतीय गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए दल की जीत सुनिश्चित की।

हरमनप्रीत बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अटापट्टू ने अपनी नाबाद पारी के दौरान नीलाक्षी डीसिल्वा (30 रन, 28 गेंद, चार चौके) के साथ 77 रनों की बहूमूल्य साझेदारी भी की। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया, जिन्होंने तीन मैचों में 92 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी हासिल किया।

Exit mobile version